19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

साध्वियों से दुष्कर्म का मामला : जांच करने पहुंचे DIG, SIT गठित, DSP कर रहे कैंप, पांच पर नामजद प्राथमिकी

नवादा : जिले के गोविंदरपुर थाने की बुधवारा पंचायत के बहियारा गांव के पास संत कुटीर आश्रम की तीन साध्वियों के साथ हुए दुष्कर्म की घटना का खुलासा होते ही पुलिस की गतिविधियां तेज हो गयी हैं. पता चला है कि आश्रम की तीन साध्वियों के साथ पिछले 12 दिसंबर की रात दुष्कर्म हुआ था. […]

नवादा : जिले के गोविंदरपुर थाने की बुधवारा पंचायत के बहियारा गांव के पास संत कुटीर आश्रम की तीन साध्वियों के साथ हुए दुष्कर्म की घटना का खुलासा होते ही पुलिस की गतिविधियां तेज हो गयी हैं. पता चला है कि आश्रम की तीन साध्वियों के साथ पिछले 12 दिसंबर की रात दुष्कर्म हुआ था. तीन में से एक साध्वी गया जिले की बतायी जा रही है. मामले का खुलासा होने पर शुक्रवार को डीआइजी विनय कुमार घटना की जांच करने नवादा पहुंचे.

बताया जाता है कि हथियारों से लैस करीब 10 लोगों ने आश्रम में घुस कर घटना को अंजाम दिया था. पीड़िताओं का कहना है कि उन्होंने अपराधियों के डर से घटना की सुबह थाने में प्राथमिकी दर्ज नहीं करायी थी. बाद में घटना की जानकारी गांववालों को साध्वियों ने दी, तो गांववालों की मदद से थाने में चार जनवरी को मुकदमा दर्ज कराया गया. गोविंदपुर थाने में लिखित आवेदन के आधार पर पांच नामजद आरोपितों के विरुद्ध हथियार के बल पर दुष्कर्म करने की प्राथमिकी दर्ज की गयी है. नामजद आरोपितों में कल्पना चौधरी, गिरजा शंकर चौधरी, अजीत चौधरी, श्याम चंद्र चौधरी उर्फ तपस्या नंद शामिल हैं. सभी आरोपित उत्तर प्रदेश के बस्ती जनपद के लालगंज थाना क्षेत्र के सेलरा गांव और छत्तीसगढ़ के चांपा जिले के जांजगीर थाने के महुडीह गांव के विनय पटेल बताये जाते हैं. बताया जाता है कि सभी पांचों आरोपित संस्था से भी जुड़े हैं.

यह भी पढ़ें :बिहार : नवादा संत कुटीर आश्रम में 3 साध्वियों से रेप, सूबे में मचा हड़कंप

परममहंस स्वामी जी महाराज का है आश्रम

संत कुटीर आश्रम के प्रधान गुरु परममहंस स्वामी जी महाराज हैं. आश्रम की संचालक मांडवी बाई हैं. बताया गया है कि महाराज जी प्रत्येक माह की पूर्णिमा के दिन आते हैं. रात भर भक्तों को प्रवचन तथा भजन के माध्यम से भक्ति भाव का ज्ञान देते हैं. साथ में यह भी बताया गया कि बहियारा गांव के समीप यह आश्रम पिछले चार सालों से चल रहा है. यह आश्रम लगभग एक बीघा एरिया में बना हुआ है. यह जमीन दान के रूप में ग्रामीण सुरेश प्रसाद के द्वारा दिया गया था. संस्था के बारे में तीनों साध्वी ने बताया कि इसकी पांच संस्थाएं चल रही हैं. उन पांच में से एक नवादा जिले में भी है. यह संस्था मांडवी बाई की देखरेख में चलायी जा रही है.

कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की मांग

रेप पीड़िताओं ने प्रशासन से दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की मांग की है. साथ ही सुपरविजन में आये डीएसपी उपेंद्र कुमार यादव से उन्होंने कहा कि आश्रम में महिलाएं अकेली रहती हैं और उनके साथ दुष्कर्म की घटना हुई है. उन्होंने डीएसपी को बताया कि कि घटना के की रात उनके साथ गोपाल, वीरेंद्र, अजय, मुन्ना चार अन्य पुरुष आश्रम में थे, जिन्हें सभी हथियारबंद आरोपितों ने बांध कर एक रूम में बंद कर दिया था. हम तीनों महिला साध्वी के साथ किचन व बेडरूम में ले जाकर दुष्कर्म किया गया.

घटना से आश्रम के लोगों में दहशत

आश्रम के सेवक विशुनदेव महतो ने बताया कि यह संस्था फतेहपुर के पास छह माइल में चल रही थी. वहां भी उन्हें परेशान किया गया और वहां की जमीन बेचकर यहां आये. शर्मनाक घटना के बाद से आश्रम के लोग काफी दहशत में है. अब प्रशासन से ही न्याय की उम्मीद है. पुलिस टीम को देख कर वहां सैकड़ों लोगों उपस्थित हो गये. दोषियों को कड़ी सजा दिलाने की मांग करने लगे. मौके पर मौजूद लोगों ने कहा कि यह दूसरी घटना है. इसलिए दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए. उन लोगों ने बताया कि पूर्व में भी पिथौरी गांव में इस आश्रम के संस्था की दो लड़कियों के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया था, जिसमें से एक लड़की अब तक लापता बतायी जाती है.

छानबीन करने यूपी गयी नवादा पुलिस : डीआइजी

मगध क्षेत्र के डीआइजी विनय कुमार ने बताया कि घटना की संवेदनशीलता को देखते हुए उन्होंने शुक्रवार को घटना स्थल का मुआयना किया. घटना से संबंधित सभी तथ्यों काे उजागर करने के लिए नवादा एसपी विकास वर्मन की मॉनीटरिंग में एक स्पेशल जांच टीम का गठन किया गया है. टीम में एक महिला पुलिस ऑफिसर को भी रखा गया है. इस कांड से संबंधित कुछ कनेक्शन यूपी से भी जुड़े हैं. नवादा पुलिस की एक टीम को यूपी भी भेजा गया है. डीआइजी ने बताया कि इस मामले के सभी आरोपित छत्तीसगढ़ सहित दूसरे राज्यों के रहनेवाले हैं. उन्हें भी गिरफ्तार करने के लिए एसआइटी कार्रवाई कर रही है. उन्होंने बताया कि हर बिंदुओं पर छानबीन की जा रही है. लोकल कनेक्शन का भी पता लगाया जा रहा है. जांच के दौरान जो भी तथ्य सामने आयेंगे, उसके आधार पर नवादा पुलिस ठोस कार्रवाई करेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें