हत्या के विरोध में नवादा जमुई पथ को किया जाम

थानाध्यक्ष के हस्तक्षेप पर आवागमन हुआ शुरू दो लोगों को हिरासत में लेकर की जा रही पूछताछ पकरीबरावां : पुराना बस स्टैंड के समीप रहनेवाले कृष्णा कुमार की हत्या के विरोध में शुक्रवार की सुबह ग्रामीणों ने नवादा-जमुई पथ को घंटों जाम कर आवागमन बाधित कर दिया. घटना की सूचना के बाद अंचलाधिकारी राजेश रंजन, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 13, 2018 6:14 AM

थानाध्यक्ष के हस्तक्षेप पर आवागमन हुआ शुरू

दो लोगों को हिरासत में लेकर की जा रही पूछताछ
पकरीबरावां : पुराना बस स्टैंड के समीप रहनेवाले कृष्णा कुमार की हत्या के विरोध में शुक्रवार की सुबह ग्रामीणों ने नवादा-जमुई पथ को घंटों जाम कर आवागमन बाधित कर दिया. घटना की सूचना के बाद अंचलाधिकारी राजेश रंजन, थानाध्यक्ष संजय कुमार घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की जानकारी ली. आक्रोशित युवकों को समझा-बुझा कर पथ पर आवागमन बहाल कराया. बावजूद ग्रामीण हत्यारे की गिरफ्तारी की मांग करते रहे. थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि यह मामला जमीन विवाद से जुड़ा हुआ है.
उक्त मामले को लेकर दो परिवारों के बीच आपसी रंजिश पूर्व से ही है .इसको लेकर कृष्णा के चचेरे भाई प्रमोद यादव की बहन और भाभी को पुलिस ने पूछताछ के लिए थाने लायी है. जल्द ही हत्या के मामले का उद्भेदन कर लिया जायेगा. इधर, घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. परिजन पुलिस से न्याय की गुहार कर रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version