पति को छोड़ देवर से की शादी, देवर ने भी ठुकराया
बेड़ियों में बंधा फोटो खिंचवा कर पति को गिरफ्तार कराने को बना रही दबाव : पुलिस नवादा/गोविंदपुर : बाराटांड़ गांव में एक विवाहिता ने पति पर प्रताड़ित करने का आरोप लगा कर स्थानीय थाने में फरियाद की है़ लेकिन,मामला पूर्व से दर्ज रहने के कारण बंधपत्र के आधार पर पति को पुलिस मुक्त कर चुकी […]
बेड़ियों में बंधा फोटो खिंचवा कर पति को गिरफ्तार कराने को बना रही दबाव : पुलिस
नवादा/गोविंदपुर : बाराटांड़ गांव में एक विवाहिता ने पति पर प्रताड़ित करने का आरोप लगा कर स्थानीय थाने में फरियाद की है़ लेकिन,मामला पूर्व से दर्ज रहने के कारण बंधपत्र के आधार पर पति को पुलिस मुक्त कर चुकी थी़ लेकिन, पत्नी का कहना है कि पति को गिरफ्तार करने में ध्यान नहीं दिया जा रहा है़ पीडि़त महिला विमला देवी का कहना है कि उसका पति विकास यादव बेड़ियों में जकड़ कर उसे रखता था़ इसके बाद उसकी पिटाई कर उसे घर से निकाल दिया़ इसके बाद झारखंड के बासोडीह स्थित अपने मायके में वह रह रही है़ हालांकि गोविंदपुर थानाध्यक्ष रवि पासवान ने बताया कि इसमें विवाहिता की गलती के कारण यह हालात पैदा हुआ है़ उन्होंने बताया कि विवाहिता विमला देवी के पहले पति विकास यादव से एक संतान है़
इसके बाद विमला देवी ने अपने देवर के साथ शादी कर ली़ उससे भी एक संतान है़ लेकिन, देवर ने रखने से इनकार कर दिया़ उसके बाद पति के पास रहने गयी,तो उसने भी रखने से मना कर दिया़ ऐसी स्थिति में बेड़ियों में जकड़ कर रखने की एक फोटो लेकर जो स्टूडियो में खिंचाया गया था, उसे दिखा कर पति को गिरफ्तार करने का दबाव बनाने में लगी है़ उन्होंने बताया कि एक साल पूर्व पहले पति पर केस कर चुकी थी, उसके बाद दो माह पूर्व देवर पर केस किया है़ इसमें गिरफ्तार पति को पर्यवेक्षण टिप्पणी में 41 सीआरपीसी के तहत बंध पत्र पर मुक्त किया जा चुका है़ बावजूद बार-बार गिरफ्तार करने को लेकर थाने आ रही है़ फिलवक्त महिला मायके में रह रही है़