मानव शृंखला बनाने को लेकर डीएम ने की बैठक
Advertisement
”सहभागिता से ही दूर होंगी कुरीतियां”
मानव शृंखला बनाने को लेकर डीएम ने की बैठक नवादा नगर : सामूहिक प्रयास व जनसहभागिता से 21 जनवरी को जिले में ऐतिहासिक रूप से मानव शृंखला बनेगी. यह बात डीएम कौशल कुमार ने नगर भवन में आयाेजित बैठक में कहीं. उन्होंने कहा कि 11 रूटों पर 303 किमी लंबी मानव शृंखला बनायी जायेगी. डीएम […]
नवादा नगर : सामूहिक प्रयास व जनसहभागिता से 21 जनवरी को जिले में ऐतिहासिक रूप से मानव शृंखला बनेगी. यह बात डीएम कौशल कुमार ने नगर भवन में आयाेजित बैठक में कहीं. उन्होंने कहा कि 11 रूटों पर 303 किमी लंबी मानव शृंखला बनायी जायेगी. डीएम ने लोगों को बाल विवाह व दहेज उन्मूलन से संबंधित शपथ भी दिलायी. उन्होंने कहा कि सिर्फ कानून के द्वारा सामाजिक कुरीतियों को नहीं मिटा सकते. जनसहभागिता व जन जागरूकता से ही यह दूर होगा. डीडीसी एमएस कैसर सुल्तान व एसडीओ राजेश कुमार ने कहा कि यह सिर्फ सरकारी कार्यक्रम नहीं है बल्कि सामाजिक उत्तरदायित्व भी है.
उर्दू मध्य विद्यालय, वारिसलीगंज के शिक्षक मो जहांगीर आलम, गांधी इंटर स्कूल के प्राचार्य अफजल सआदत हुसैन ने कहा कि तालिम आयेगी, तो लोग जागरूक होंगे. मौके पर डीपीआरओ परिमल कुमार, वरीय उपसमाहर्ता मंजूषा चंद्रा, डीपीओ आइसीडीएस शिवगतुल्लाह, डीपीओ भूषण कुमार, साक्षरता समन्वयक आलोक कुमार समेत जनप्रतिनिधि व अन्य अफसर मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement