अपहरण कर युवक की हत्या

पुलिस की लापरवाही. घटना के 12 घंटे के बाद ट्रैक पर मिला शव भूमि विवाद के मामले को लेकर व्यवहार न्यायालय आया था पकरीबरावां का कृष्णा यादव घर लौटने के दौरान नवादा-जमुई पथ पर बस से बोलेरो सवार बदमाशों ने खींच कर किया अपहरण पुलिस की कार्यशैली से लोगों में नाराजगी नवादा : भूमि विवाद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 13, 2018 6:16 AM

पुलिस की लापरवाही. घटना के 12 घंटे के बाद ट्रैक पर मिला शव

भूमि विवाद के मामले को लेकर व्यवहार न्यायालय आया था पकरीबरावां का कृष्णा यादव
घर लौटने के दौरान नवादा-जमुई पथ पर बस से बोलेरो सवार बदमाशों ने खींच कर किया अपहरण
पुलिस की कार्यशैली से लोगों में नाराजगी
नवादा : भूमि विवाद के मामले को लेकर जिला व्यवहार न्यायालय आये युवक का घर लौटने के दौरान बस से अपहरण कर हत्या करने से सनसनी फैली है. मृतक की पहचान पकरीबरावां के रहनेवाले कृष्णा यादव के रूप में हुई है. पुलिस ने रेलवे ट्रैक से शव बरामद कर उसका डॉक्टरों की टीम से पोस्टमार्टम कराया है.
इधर, भूमि विवाद मामले के आरोपित नेहालुचक निवासी बबलू यादव को गिरफ्तार किया गया है, जबकि मुख्य आरोपित पकरीबरावां के हसनगंज निवासी प्रमोद यादव की पत्नी, मां और बहन को भी वहां की पुलिस ने पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है. जानकारी के अनुसार, भूमि विवाद में बबलू यादव सहित मुख्य आरोपित पकरीबरावां के हसनगंज निवासी प्रमोद यादव, जयराम यादव, उपेंद्र यादव (तीनों सहोदर भाई) के अलावा नेहालुचक निवासी लड्डू यादव को नामजद अभियुक्त बनाया गया है़ केस के सिलसिले से ही कृष्णा यादव गुरुवार को जिला व्यवहार न्यायालय आया था़
शाम चार बजे घर लौटने के दौरान अपराधियों ने नवादा-जमुई पथ पर कोनिया के पास बस से कृष्णा का अपहरण कर लिया. अपराधी बोलेरो पर सवार थे. कृष्णा के परिजनों ने तुरंत घटना की जानकारी पुलिस को भी दी, लेकिन उसे ढूंढ़ा नहीं गया. शुक्रवार सुबह कृष्णा का शव नवादा रेलवे स्टेशन से उत्तर काली मंदिर के पीछे रेलवे ट्रैक पर मिलने पर रेल पुलिस ने इसकी सूचना नगर थाने को दी़ इसके बाद इंस्पेक्टर अंजनी कुमार व सदर एसडीपीओ विजय कुमार झा ने रेल थाना पहुंच कर शव को कब्जे में ले लिया और उसका पोस्टमार्टम कराने के बाद पुलिसकर्मियों के साथ घर भेज दिया.
मृतक के गले पर रस्सी के फंदे के निशान पाये गये हैं. इस संबंध में एसपी विकास बर्मन का कहना था कि पुलिस ने घटना को लेकर गुरुवार की रात में पकरीबरावां व नेहालुचक में छापेमारी की थी. इस मामले मेें नगर थाना क्षेत्र के नेहालुचक निवासी बबलू यादव को गिरफ्तार किया गया है़ साथ ही पकरीबरावां में पुलिस ने प्रमोद यादव के घर से उसकी पत्नी, मां और बहन को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है़
महिलाओं ने अस्पताल के गेट को किया जाम
कृष्णा यादव के शव का पोस्टमार्टम करने के लिए सदर अस्पताल में तीन डॉक्टरों की टीम जुटी रही. इस दौरान मृतक की मां मुनगा देवी सहित अन्य महिलाओं ने सदर अस्पताल के गेट को जाम कर दिया. बाद में पैंथर मोबाइल पुलिस की मदद से महिलाओं को हटाया गया. परिजनों को पकरीबरावां भेजने के लिए शव के साथ पुलिसकर्मी भी गये.
भूमि विवाद के मामले को लेकर व्यवहार न्यायालय आया था पकरीबरावां का कृष्णा यादव
घर लौटने के दौरान नवादा-जमुई पथ पर बस से बोलेरो सवार बदमाशों ने खींच कर किया अपहरण

Next Article

Exit mobile version