भूषण यादव की मौत नहीं, हत्या
गोविंदपुर : थाना क्षेत्र के माधोपुर चरकी पहाड़ के समीप रविवार की देर शाम सड़क दुर्घटना में भूषण यादव की हुई मौत को परिजनो ने हत्या बताया है.मृतक भूषण यादव के छोटे भाई श्रवण कुमार ने थाना में आवेदन देकर हत्या होने की बात कही है. भूषण यादव की हत्या करने का आरोप अपने ही […]
गोविंदपुर : थाना क्षेत्र के माधोपुर चरकी पहाड़ के समीप रविवार की देर शाम सड़क दुर्घटना में भूषण यादव की हुई मौत को परिजनो ने हत्या बताया है.मृतक भूषण यादव के छोटे भाई श्रवण कुमार ने थाना में आवेदन देकर हत्या होने की बात कही है. भूषण यादव की हत्या करने का आरोप अपने ही गांव करहरी के बब्लु कुमार तथा सुरेश प्रसाद पर लगाया है.
बताया कि आंगनबाड़ी सेविका के नियोजन को लेकर संजय यादव पिता बच्चु यादव के साथ कोर्ट में कई सालों से झमेला चल रहा था. उसकी हार हो गयी थी.इसी को लेकर संजय यादव ने बब्लु यादव को पैसा देकर भूषण यादव की हत्या करवा दिया गया.
भूषण यादव गोविंदपुर बाजार से अपने घर करहरी लौट रहे थे. इसी बीच चरकी पहाड़ के पास पहले से घात लगाये बैठे थे. बब्लु कुमार ने अपने सहयोगी के साथ मिलकर बाइक रोका कर धारदार हथियार से वार कर हत्या कर दिया. प्रभारी थानाध्यक्ष शिवनाथ राम ने बताया कि आवेदन ले लिया गया है. उच्च अधिकारी के आदेश आने के बाद प्राथमिकी दर्ज किया जायेगा. अभी जांच किया जा रहा है.