profilePicture

धर्म की आड़ में महिलाओं से यौनशोषण दुर्भाग्यपूर्ण

साध्वियों के साथ हुए यौन शोषण को लेकर जांच में पहुंचीं एेपवा की राज्य सचिव रीता बरनवालप्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीSpies In Mauryan Dynasty : मौर्य काल से ही चल रही है ‘रेकी’ की परंपरा, आज हो तो देश में मच जाता है बवालRajiv Gauba : पटना के सरकारी स्कूल से राजीव गौबा ने की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 16, 2018 6:48 AM

साध्वियों के साथ हुए यौन शोषण को लेकर जांच में पहुंचीं एेपवा की राज्य सचिव रीता बरनवाल

आज एेपवा निकालेगा प्रतिवाद मार्च, जलायेगा नीतीश व गिरिराज का पुतला जलाया
नवादा : महिला सशक्तीकरण का ढ़ोंग रच कर सरकार धर्मगुरुओं के हाथों धर्म की आड़ में महिलाओं का यौन शोषण किया जा रहा है‍़ पूरे राज्य में महिलाओं व लड़कियों के साथ आये दिन यौन उत्पीड़न की घटनाएं हो रही हैं, बावजूद राज्य सरकार हाथ पर हाथ धरे उन बलात्कारियों को सह दे रही है़ नवादा जिले के गोविन्दपुर थाना क्षेत्र के बहियारा गांव में तीन साध्वियों के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना की जितनी भी निंदा की जाये कम है़ ये बातें एपवा के राज्य सचिव रीता वर्णवाल ने कहीं सोमवार को जिला कार्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान अपने सम्बोधन में कही़ साध्वी मामले का जांच करने नवादा पहुंची श्रीमती बरनवाल ने कहा कि बलात्कार की घटना के पीड़ितों से मिलने के बाद जो उनका स्थिति है वह काफी डरी सहमी है़
उन्होंने कहा कि वर्तमान हालात ऐसी है कि वह कुछ भी बताने में डर रही है़ जिससे यह मामला हाई प्रोफाइल बनता जा रहा है़ उन्होंने कहा कि इस घटना में आश्रम के प्रमुख सच्चिदानंद सहित अन्य सभी अभियुक्तों की गिरफ्तारी में सरकार विफल हो रही है़ एक माह पूर्व हुई इस घटना के बाद भी किसी की गिरफ्तारी नहीं होना दुर्भाग्यपूर्ण है़ उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार में महिलाओं व लड़कियों के साथ बलात्कार व यौन शोषण की घटनाएं बदस्तूर जारी है़ बिहार सरकार महिलाओं को सुरक्षा देने के बजाय दुष्कर्मियों को बचाने में लगी है़ उन्होंने बताया कि पीड़ित साध्वियों को न्याय दिलाने के लिये एपवा 16 जनवरी को प्रतिवाद मार्च निकाल कर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तथा सांसद सह केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह का पुतला दहन करेगी़ उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान छलावा साबित हो रहा है़ इसके लिये लगातार एपवा आंदोलन करते रहेगी़ मौके पर एपवा के सावित्री देवी, सुदामा देवी, विनय पासवान तथा सुधीर राजवंशी आदि शामिल थे़

Next Article

Exit mobile version