नहीं खुला कलेक्ट्रेट का काउंटर, आवेदकों ने जतायी नाराजगी

नवादा : आचरण प्रमाणपत्र बनवाने के लिए समाहरणालय में बने काउंटर पर लोगों की लंबी लाइन लग रही है़ जनवितरण दुकान के लाइसेंस का आवेदन करने के लिए आचरण प्रमाणपत्र की आवश्यकता है़ इस कारण सोमवार को सुबह सात बजे से ही लोग लाइन में लगे थे़ परंतु, स्कैनर खराब होने की बात कर काउंटर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 16, 2018 6:49 AM

नवादा : आचरण प्रमाणपत्र बनवाने के लिए समाहरणालय में बने काउंटर पर लोगों की लंबी लाइन लग रही है़ जनवितरण दुकान के लाइसेंस का आवेदन करने के लिए आचरण प्रमाणपत्र की आवश्यकता है़ इस कारण सोमवार को सुबह सात बजे से ही लोग लाइन में लगे थे़ परंतु, स्कैनर खराब होने की बात कर काउंटर ही नहीं खोला गया. लाइन में खड़े बरनामा के अनीश कुमार, गोंदापुर के मिथुन कुमार, लोहड़ा के दीपक कुमार, जद्दू पंडित आदि ने कहा कि शनिवार को जल्दी काउंटर बंद कर दिया गया था़

जबकि रविवार को छुट्टी के कारण काउंटर बंद था सो.मवार को स्कैनर खराब होने की बात बता कर काउंटर नहीं खोला गया़ ऐसे में आवेदन किस प्रकार से भरा जा सकेगा. विभाग के द्वारा 20 जनवरी तक आवेदन करने की तिथि रखी गयी है. आचरण प्रमाण पत्र बनाने का काउंटर सामान्य तौर पर खाली रहता है. आवेदन करने के लिए आचरण की बाध्यता के कारण काउंटर पर भीड़ उमड़ी है. भीड़ को संभालने में पुलिस प्रशासन को मशक्कत करनी पड़ी.