एंबुलेंस चालकों ने वेतन के लिए लगायी गुहार
नवादा : सदर अस्पताल से संचालित 1099 एंबुलेंस के कर्मचारियों ने डीएम, सिविल सजर्न सहित समान फाउंडेशन लिमिटेड पटना के कार्यपालक अधिकारी से वेतन भुगतान की मांग की गयी है. पिछले छह माह से वेतन का भुगतान नहीं होने पर क्षुब्ध एंबुलेंस कर्मचारी शनिवार को डीएम के यहां पहुंचे. सदर अस्पताल में 1099 का दो […]
नवादा : सदर अस्पताल से संचालित 1099 एंबुलेंस के कर्मचारियों ने डीएम, सिविल सजर्न सहित समान फाउंडेशन लिमिटेड पटना के कार्यपालक अधिकारी से वेतन भुगतान की मांग की गयी है. पिछले छह माह से वेतन का भुगतान नहीं होने पर क्षुब्ध एंबुलेंस कर्मचारी शनिवार को डीएम के यहां पहुंचे.
सदर अस्पताल में 1099 का दो एंबुलेंस है, जिसमें एक एंबुलेंस से मरीज ले जाने का काम व दूसरा एंबुलेंस मिला कर कुल 10 कर्मचारी कार्यरत हैं. कर्मचारियों ने कहा कि वेतन भुगतान नहीं होने से भूखों मरने की नौबत आ गयी है. शिकायत करने वाले कर्मचारियों में धनंजय कुमार, रवि रंजन राय, सिकंदर कुमार यादव, सैय्यद कमल अहमद, गोरे लाल कुमार मंडल, भोला प्रसाद सिंह, राकेश कुमार, संजीव कुमार, मो सलीम खां व संजय सिंह शामिल थे.