गोशाला पर गिरा बिजली तार, आठ मवेशियों की गयी जान, पांच जख्मी

सत्संग कर रहे लोगों ने माइक से दी सूचना घटना की जांच रिपोर्ट आने पर दिया जायेगा मुआवजा : बीडीओ परिवार के समक्ष भूखों मरने की आयी नौबत नारदीगंज : पंडपा महादलित टोले में अंगद चौधरी के घर में आग लगने से आठ मवेशियों की मौत हो गयी़ घटना बुधवार की आधी रात की है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 2, 2018 4:53 AM

सत्संग कर रहे लोगों ने माइक से दी सूचना

घटना की जांच रिपोर्ट आने पर दिया जायेगा मुआवजा : बीडीओ
परिवार के समक्ष भूखों मरने की आयी नौबत
नारदीगंज : पंडपा महादलित टोले में अंगद चौधरी के घर में आग लगने से आठ मवेशियों की मौत हो गयी़ घटना बुधवार की आधी रात की है. पांच मवेशी गंभीर रूप से जख्मी हैं. अगलगी में एक गाय का बछड़ा, भैंस का एक बच्चा, दो बकरियों के अलावा तीन मुर्गियों की जान चली गयी़
एक गाय,दो भैंस व दो बैल गंभीर रूप से जख्मी हैं. इस घटना में करीब चार लाख रुपये की क्षति होने का अनुमान है़ घटना बिजली की शॉर्ट सर्किट से हुईं. पीडि़त के परिजनों व आसपास के लोगों ने काफी मशक्कत से आग पर काबू पाया. घटना की जानकारी मिलते ही गश्ती में रही पुलिस ने भी घटनास्थल पर पहुंच कर मवेशी को बचाने में सहयोग किया़ परिजनों ने बीडीओ सह सीओ ब्रजेश कुमार दीपक से आपदा राहत कोष से क्षतिपूर्ति की मांग की है़ बताया जाता है कि पंडपा महादलित टोले निवासी स्व बूटी चौधरी के पुत्र अंगद चौधरी के गोशाला में 13 मवेशी बंधे हुए थे. गोशाला का छप्पर फुस की है. उसके घर के समीप गोशाला बना हुआ है.
बुधवार की शाम में सभी पशुओं को चारा देकर सब परिवार अपने घर मे सोने के लिए चले गये थे. घर के समीप से बिजली का तार गुजरा हुआ है. आधी रात में बिजली का तार गोशाला की छप्पर पर गिर गया. इसके बाद छप्पर में आग लग गयी़ गौशाला के आसपास ग्रामीणों माघी पूर्णिमा को लेकर सत्संग का आयोजन किया था, भजन कीर्तन चल रहा था. इसी बीच लोगों ने आग की लपटें देखीं़़ इसके बाद माइक से ही लोगों को आग लगने की सूचना दी गयी़
इसी बीच अंगद चौधरी व उसकी पत्नी सरोज देवी समेत अन्य ग्रामीण गोशाला की ओर दौड़े, सभी लोग आग बुझाने में जुट गये़ लोगों ने चापाकल के सहारे आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग इतनी भीषण थी कि देखते देखते आठ मवेशी गौशाला में ही जल कर मौत हो गयी. किसी प्रकार ग्रामीणों ने जख्मी अवस्था में पांच मवेशियों को बचाने में सफलता मिली़ काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.
प्रशासन ने घटना की जानकारी अग्निशामक को भी दी़ जब तक अग्निशामक वाहन पहुंचा, तब तक सब कुछ समाप्त हो चुका था. अंगद चौधरी व उसकी पत्नी सरोज देवी ने बताया मेहनत मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण किया जा रहा है. सात संतानें समेत पूरे परिवार का भरण-पोषण इसी से होता था़ वह भी बर्बाद हो गया. इस घटना को लेकर पीडित परिजनों के अलावा गांव के लोगों में मातम छा गया है. इस संबंध में बीडीओ सह सीओ से पूछे जाने पर कहा कि राजस्व कर्मचारी को भेजा गया है. जांच रिपोर्ट आने के बाद सरकारी प्रावधानों के मुताबिक सहायता राशि पीडित परिवार को दी जायेगी. थानाध्यक्ष मनोज कुमार पुलिस जवानों के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया.

Next Article

Exit mobile version