अकाउंट हैकरों ने खाते से उड़ाये 80 हजार रुपये
10-10 हजार कर आठ बार में निकाले गये रुपये नवादा : नगर थाना क्षेत्र के केएलएस कॉलेज के पास स्थित सेेंट्रल बैंक के एक खाताधारी के अकाउंट से साइबर अकाउंट हैकर गिरोह ने 80 हजार रुपये गायब कर दिये. इस घटना का शिकार खाताधारी जिले के काशीचक थाना क्षेत्र के खखरी गांव के रहनेवाले दिनेश […]
10-10 हजार कर आठ बार में निकाले गये रुपये
नवादा : नगर थाना क्षेत्र के केएलएस कॉलेज के पास स्थित सेेंट्रल बैंक के एक खाताधारी के अकाउंट से साइबर अकाउंट हैकर गिरोह ने 80 हजार रुपये गायब कर दिये. इस घटना का शिकार खाताधारी जिले के काशीचक थाना क्षेत्र के खखरी गांव के रहनेवाले दिनेश कुमार वात्सायन है़ं श्री वात्सायन सेवानिवृत्त इंजीनियर हैं़ खाता से रुपये गायब होने का जब उनके मोबाइल पर मैसेज आया तब उन्होंने सेंटल बैंक के प्रबंधक से इसकी शिकायत की़ इसके बाद नगर थाने में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करायी गयाी श्री वात्सायन ने बताया कि उनके पास बुधवार की रात एक मैसेज आया, जिसमें मोबाइल नंबर बदले जाने का जिक्र था़
उन्होंने बताया कि इस तरह का कोई भी आवेदन बैंक को नहीं दिया गया है और एटीएम कार्ड भी पास में ही है फिर भी रुपये अकाउंट से गायब हो गये है़ं उन्होंने बताया कि 10-10 हजार कर आठ बार 80 हजार रुपये निकाल लिये गये है़ं गौरतलब हो कि इन दिनों अकाउंट हैकरों का आतंक बढ़ा हुआ है़ पिछले दिनों भी इस तरह की कई घटनाएं शहर में हो चुकी है़ं बावजूद पुलिस साइबर क्राइम गिरोह को पकड़ने में विफल साबित हो रहा है