21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नवादा में इंटर बायोलॉजी का प्रश्न पत्र लीक, बिहार बोर्ड ने किया खारिज , देखें VIDEO

नवादा/पटना : बिहार में इंटर परीक्षा शुरू होने के पहले दिन ही नवादा में बायोलॉजी का प्रश्नपत्र लीक होने की खबर मीडिया में आयी, लेकिन शाम होते-होते इसे बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने खारिज कर दिया और कहा कि परीक्षा शुरू होने के ढाई घंटे बाद बाॅयोलाजी के प्रश्न पत्र के कुछ अंश वाट्सएप पर […]

नवादा/पटना : बिहार में इंटर परीक्षा शुरू होने के पहले दिन ही नवादा में बायोलॉजी का प्रश्नपत्र लीक होने की खबर मीडिया में आयी, लेकिन शाम होते-होते इसे बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने खारिज कर दिया और कहा कि परीक्षा शुरू होने के ढाई घंटे बाद बाॅयोलाजी के प्रश्न पत्र के कुछ अंश वाट्सएप पर वायरल हुए, लेकिन इससे परीक्षा कैसे प्रभावित होगी.बिहारविद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोरनेइस संबंध में प्रेस कान्फ्रेंस किया और इसे शरारत बताया.

बताया जा रहा है कि परीक्षा शुरू होते ही प्रश्नपत्र सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. परीक्षा के दौरान नवादा जिला प्रशासन मामले की लीपापोती करता रहा, लेकिन परीक्षा खत्म होने के बाद पेपर का मिलान किये जाने के बाद वायरल प्रश्नपत्र सही पाया गया. इस संबंध में नवादा के जिलाधिकारी कौशल कुमार ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि परीक्षा शुरू होने के दो घंटे बाद पेपर वायरल होने की सूचना मिली. प्रश्नपत्र कहां से लीक हुआ, इसका पता नहीं चल पाया है. जांच की जा रही है. वहीं, जिले में इंटर की परीक्षा के पहले दिन दस परीक्षार्थियों को कदाचार के आरोप में निष्कासित किया गया है.

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने शाम में एक प्रेस कान्फ्रेंस कर प्रश्न पत्र लीक होने की बात को खारिज किया. उन्होंने कहा कि नवादा के डीएम व एसपी ने इस संबंध में जांच की, लेकिन ऐसा मामला नहीं पाया गया. उन्होंने कहा कि परीक्षा शुरू होने के ढाई घंटे बाद वाट्सएप पर प्रश्न पत्र के कुछ अंश आने की सूचना आयी, लेकिन इससे परीक्षा कैसे प्रभावित हो सकती है और इसे लीक कैसे कहा जा सकता है.

इस संबंध में बिहार बोर्ड के अध्यक्ष ने कहा है कि प्रश्न पत्र लीक होने का सवाल नहीं है. किसी शरारती तत्व की करतूत है. इस पर अभी कुछ नहीं कह सकते. मामले की पूरी जांच करायी जायेगी. प्रश्नपत्र के कई सेट बनाये गये थे. इनमें से एक सेट के वायरल होने की बात सामने आयी है. जिलाधिकारी को जांच कर रिपोर्ट सौंपने को कहा गया है.

इन जिलों में भी पकड़े गये मुन्नाभाई

सीवान: महाराजगंज मुख्यालय में चल रहे इंटरमीडिएट परीक्षा के पहले दिन विभिन्न केंद्रों से प्रथम पाली में कदाचार के आरोप में 10 परीक्षार्थी को परीक्षा से निष्काषित किया गया. निष्कासित कियेगये सभी छात्र महाराजगंज अनुमंडल मुख्यालय के परीक्षा केंद्रों के हैं. सीवान मुख्यालय में परीक्षा के दौरान प्रथम पाली में कोई भी छात्र निष्कासित नहीं हुआ है.

गया : कदाचार के आरोप में प्रथम पाली की परीक्षा में चार परीक्षार्थी परीक्षा से निष्कासित किये गये. डीएमअभिषेक सिंह ने बताया कि ड्यूटी में लापरवाही करने के आरोप में एक केंद्राधीक्षक सहित सात वीक्षकों पर कार्रवाई की गयी है.

समस्तीपुर : दलसिंहसराय में 4 छात्र निष्काषित

औरंगाबाद में 8 निस्कासित

– नवादा : प्रथम पाली में कुल 11 छात्राएं निष्काषित. प्रोजेक्ट कन्या से 1, कन्हाई से 3, डीपीएस से1, शेठ सागरमल से 1, अभ्यास से 1, ज्ञान भारती से 1,केएलएसकॉलेज से तीन निष्काषित.

– मधुबनी : एक मुन्ना भाई समेत 3 छात्र निष्कासित
मधुबनी : इंटरमीडिएट की परीक्षा में सदर अनुमंडल क्षेत्र में एक मुन्ना भाई समेत दो अन्य छात्र परीक्षा में नकल करते निष्कासित किये गये है. परीक्षा के प्रथम पाली में रिजनल सेकेंड्री पब्लिक स्कूल में राजा कुमार साह के बदले राकेश कुमार साह परीक्षा दे रहा था. जांच में इसका पता चलने पर राकेश कुमार साह को गिरफ्तार कर लिया गया. बाद में राजा कुमार को भी विद्यालय परिसर से गिरफ्तार किया गया. मध्य विद्यालय जितवारपुर परीक्षा केंद्र पर फुलकाही फुलपरास के छात्र प्रेम कुमार सहनी को नकल करते चिट के साथ सदर एसडीओ सुनील कुमार सिंह ने पकड़ा जिसे निष्कासित कर दिया गया.

ये भी पढ़ें… बिहार इंटर परीक्षा : बोर्ड अध्यक्ष बोले, नहीं हुआ पेपर लीक, बोर्डकदाचारमुक्त परीक्षा कराने में सफल

वहीं पंडौल थाना के विवेकानंद मिशन स्कूल परीक्षा केंद्र पर जयनगर कमलाबाड़ी के छात्र देवन कुमार को परीक्षा में नकल करते पकड़ा गया. तीनों गिरफ्तार कर विभिन्न थाना पर लाया गया. जहां नकल करते छात्रों से जुर्माना की राशि वसूली गयी. उधर, मुन्ना भाई के आरोप में पकड़े गये छात्रों को जेल भेजने की कार्रवाई की जायेगी.

ये भी पढ़ें…बिहार इंटर परीक्षा : पेपर लीक मामले पर बोले शिक्षा मंत्री, पुष्टि होने पर होगी कार्रवाई, तेजस्वी ने की ये मांग

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें