मछली बाजार के पास 1200 लीटर ताड़ी वाहन सहित जब्त

वाहन में लदे थे 30 गैलन... नवादा : नगर थाना क्षेत्र के खुरी नदी पुल स्थित अम्बेदकर छात्रावास से दक्षिण नदी किनारे मछली बाजार के समीप से एक मैजिक वाहन पर लदा अवैध 12 सौ लीटर ताड़ी को पुलिस ने जब्त किया है़ नगर थाना से मिली जानकारी अनुसार गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 7, 2018 5:07 AM

वाहन में लदे थे 30 गैलन

नवादा : नगर थाना क्षेत्र के खुरी नदी पुल स्थित अम्बेदकर छात्रावास से दक्षिण नदी किनारे मछली बाजार के समीप से एक मैजिक वाहन पर लदा अवैध 12 सौ लीटर ताड़ी को पुलिस ने जब्त किया है़ नगर थाना से मिली जानकारी अनुसार गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने दल-बल के साथ छापेमारी किया़ जिसमें एक मैजिक वाहन बीआर 02 जीए- 1785 से भारी मात्रा में ताड़ी लादकर कहीं से मंगाया गया था़ जिसकी सूचना मिलने पर पुलिस ने कार्यवाई करने का काम किया़ बताया जाता है कि वाहन पर कुल 30 गैलन लदा हुआ था़ इसमें प्रत्येक गैलन में 40-40 लीटर ताड़ी भरा हुआ था़ इसको लेकर नगर थाना में कांड संख्या 67/18 दर्ज किया गया है़
इस घटना को लेकर किये गये कार्यवाई में पुलिस को देखकर धंधेबाज व चालक फरार होने में सफल रहा़ छापेमारी में एसआई वीरेन्द्र सहित कई पुलिस जवान शामिल थे़ बताया जाता है कि उक्त इलाके में ताड़ी का स्टॉक करने का काम किया जाता है़ गौरतलब हो कि इन दिनों बिहार में शराब बंदी को लेकर ताड़ी का मांग काफी बढ़ गया है़ जिसको लेकर लोग ताड़ी का बड़ा स्टॉक कर लोगों में बेचने का कारोबार धड़ल्ले से किया जा रहा है.