चालू होंगे 11 नलकूप

पेयजल उपलब्ध कराना सर्वोच्च प्राथमिकता नवादा : सभी को पीने के लिए स्वच्छ पानी उपलब्ध कराना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है. ये बातें जिलाधिकारी ललन जी ने टास्क फोर्स की बैठक में कहीं. उन्होंने कहा कि भीषण गरमी व आने वाले मानसून के दौरान किसी भी विपरीत परिस्थिति से निबटने के लिए हमें अभी से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 7, 2014 4:11 AM

पेयजल उपलब्ध कराना सर्वोच्च प्राथमिकता

नवादा : सभी को पीने के लिए स्वच्छ पानी उपलब्ध कराना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है. ये बातें जिलाधिकारी ललन जी ने टास्क फोर्स की बैठक में कहीं. उन्होंने कहा कि भीषण गरमी व आने वाले मानसून के दौरान किसी भी विपरीत परिस्थिति से निबटने के लिए हमें अभी से ही पूर्ण तैयारी करनी होगी. स्वच्छ पेयजल की उपलब्धता के साथ-साथ पशुओं के लिए पीने की पानी की व्यवस्था की जायेगी.

साथ ही जिले में सिंचाई की सुविधा भी बढ़ानी होगी. बंद पड़े नलकूपों को चालू करने के संबंध में डीएम ने असंतोष व्यक्त करते हुए कहा कि इसे अविलंब चालू करें. कार्यपालक अभियंता ने बताया कि विद्युत दोष के कारण बंद पड़े 18 नलकूपों में से 11 नलकूपों को एक सप्ताह के अंदर चालू कर लिया जायेगा, तथा शेष बचे नलकूपों को बिजली पहुंचाने के लिए काफी लंबी दूरी तय करनी होगी. इसमें काफी तार व बिजली पोल की आवश्यकता होगी. डीएम ने नलकूप कार्यपालक अभियंता से कहा कि जिले में जो भी नलकूप बनने लायक नहीं हैं, उसे मृत घोषित कर दें, ताकि उसके स्थान पर नये नलकूप की स्थापना की जा सके.

नये तालाब पर जोर

मेसकौर में पेयजल आपूर्ति को गंभीरता से लेते हुए डीएम ने पीएचइडी के कार्यपालक अभियंता को निर्देश दिया कि प्रतिदिन सुबह 6 बजे से 10 बजे तक चार घंटे जलापूर्ति की जाये, ताकि लोग पीने का पानी का स्टोर कर सके. वहीं रोह प्रखंड के सम्हरीगढ़ के जलमीनार के तकनीकी कमियों को दूर कर अविलंब चालू करने का निर्देश दिया. समीक्षा करते हुए जिले में पुराने तालाबों का जीर्णोद्धार व नये तालाबों के निर्माण के संबंध में डीएम ने कहा कि बारिश शुरू होने के पहले जिला जल छाजन व जिला मत्स्य विभाग द्वारा शीघ्र ही ऐसे तालाबों की सूची सौंपी जाये, जिसका जीर्णोद्धार या निर्माण बरसात के पहले किया जायेगा.

इसके अलावा जिले के किसानों की मिट्टी की जांच, ढैंचा बीज का वितरण, प्रधानमंत्री रोजगार गारंटी योजना, बैंकों में एलपीसी के लिए पेंडिंग आवेदन आदि की भी डीएम ने समीक्षा की व कई आवश्यक निर्देश संबंधित पदाधिकारियों को दिये. डीएम ने विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता को निर्देश दिया कि ग्रिड का ब्रेकर तीन से चार दिन में बदल दें जिससे बार-बार बिजली ट्रिप की समस्या से लोगों को राहत मिलेगी. साथ ही पटना से उपलब्ध कराये गये मीटरों को अविलंब बदलने का भी निर्देश दिया. बैठक में उप विकास आयुक्त रामेश्वर सिंह, लीड बैंक मैनेजर पीएनबी, कार्यपालक अभियंता विद्युत, पीएचडी नलकूप सहित जिला कृषि पदाधिकारी, जिला मत्स्य पदाधिकारी, महा प्रबंधक उद्योग आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version