श्राद्धकर्म में पटना गये थे वकील साहेब, घरों में लाखों की चोरी
डेढ़ ग्राम सोना व चांदी के जेवरात की चोरी... छह लाख रुपये व चांदी के बर्तन भी ले गये चोर नवादा : शहर में चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगने का नाम नहीं ले रहा है़ स्थिति यह हो गयी है कि अब चोर-उचक्के अधिवक्ताओं को भी निशाना बनाने में पीछे नहीं हैं़ यही हाल […]
डेढ़ ग्राम सोना व चांदी के जेवरात की चोरी
छह लाख रुपये व चांदी के बर्तन भी ले गये चोर
नवादा : शहर में चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगने का नाम नहीं ले रहा है़ स्थिति यह हो गयी है कि अब चोर-उचक्के अधिवक्ताओं को भी निशाना बनाने में पीछे नहीं हैं़ यही हाल रहा तो आनेवाले दिनों में पुलिस के घर भी चोर हाथ साफ करने में नहीं डरेंगे़ शहर के शिवनगर मुहल्ला निवासी आयकर विभाग के अधिवक्ता राजेश कुमार सिन्हा के घर को खाली देख कर मंगलवार की रात अज्ञात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया़ श्री सिन्हा अपनी बहन के श्राद्धकर्म में पूरे परिवार के साथ पटना गये हुए थे़ इसी का फायदा उठा कर चोरों ने घर में हाथ साफ दिया़ घटना की जानकारी मिलने पर पटना से नवादा पहुंचे अधिवक्ता राजेश कुमार सिन्हा ने बताया कि आयकर विभाग में जमा करने के लिए रखे गये पार्टी के लगभग छह लाख रुपये नकदी सहित घर के आलमीरा में रखे डेढ़ ग्राम सोना,
चांदी के बर्तन और पायल को चोरी कर ली गयी है़ उन्होंने बताया कि घर में रखे 18 हजार रुपये के खुदरा पैसे भी अपने साथ ले गये़ इस संबंध में अधिवक्ता ने नगर थाने में एफआईआर दर्ज करा दी है़ गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों पूर्व ही उचक्के एलआईसी अॉफिस के पास एक अधिवक्ता से एक लाख रुपये छीन कर फरार हो गये थे़ शहर में बढ़ती घटनाओं से लोगों में रोष बढ़ गया है़ शहर में पुलिस की गश्त होने के बाद भी चोरी की घटनाओं पर अंकुश नहीं लग पा रहा है़ पिछले एक महीने के दौरान चोरी और छिनतई की घटनाओं में शामिल अपराधियों को गिरफ्तार नहीं किया गया है़ पुलिस अधीक्षक ने थानाध्यक्ष को चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए गश्त बढ़ाने का निर्देश दिया है़ बावजूद इस पर कोई रोक नहीं लग रहा है और वैसे उचक्के व चोर गिरोह बेखौफ घटना को अंजाम देने में सक्रिय हैं.
