नवादा : बुधवार की सुबह मुफस्सिल थाना क्षेत्र के आमीपुर निवासी रामानंद चौधरी की 48 वर्षीय पत्नी सुशीला देवी से उचक्कों ने उसके सोने की बाली झपट ली़ इससे महिला का कान फट गया़ वह लहुलुहान हो गयी़ जख्मी महिला को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है़ बताया जाता है कि सुशीला देवी गया से नवादा के लिए गया रेलवे स्टेशन पर नवादा आनेवाली ट्रेन पर सवार हुई थी.वह खिड़की के पास बैठी हुई थी़ ट्रेन जैसे ही शहीद ईश्वरचंद चौधरी हॉल्ट के पास पहुंची वैसे ही घात लगाये उचक्कों ने महिला की कनबाली छीन कर चलती ट्रेन से कूद गया़ महिला को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है़ महिला ने बताया कि घटना की जानकारी नवादा रेल थाना पुलिस को भी दे दी गयी है़
ट्रेन पर महिला यात्री से बाली छीनी, जख्मी
नवादा : बुधवार की सुबह मुफस्सिल थाना क्षेत्र के आमीपुर निवासी रामानंद चौधरी की 48 वर्षीय पत्नी सुशीला देवी से उचक्कों ने उसके सोने की बाली झपट ली़ इससे महिला का कान फट गया़ वह लहुलुहान हो गयी़ जख्मी महिला को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है़ बताया जाता है कि […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है