महिला से एक लाख रुपये लूटे

बेटे की शादी के लिए बैंक से रुपये निकाल कर घर जा रही थी महिला काले रंग की बाइक पर सवार थे उचक्के नवादा : बेटे की शादी के लिए बैंक से रुपये निकाल कर घर लौट रही एक महिला से झपटमार गिरोह ने रुपये से भरा थैला छीन लिया़ इस मामले में महिला ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 22, 2018 6:04 AM

बेटे की शादी के लिए बैंक से रुपये निकाल कर घर जा रही थी महिला

काले रंग की बाइक पर सवार थे उचक्के
नवादा : बेटे की शादी के लिए बैंक से रुपये निकाल कर घर लौट रही एक महिला से झपटमार गिरोह ने रुपये से भरा थैला छीन लिया़ इस मामले में महिला ने नगर थाने में लिखित आवेदन देकर अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है़ बताया जाता है कि नगर थाना क्षेत्र के राजेंद्रनगर निवासी कुसुम देवी भारतीय स्टेट बैंक की मुख्य शाखा से एक लाख रुपये की निकासी कर पैदल घर जा रही थी़ उसी दौरान बाइक पर सवार दो उचक्कों ने उसके हाथ से थैला छीना लिया़ कुसुम ने बताया कि 24 फरवरी को बेटे की शादी होनी है़
शादी में खर्च करने के लिए रुपये निकाल कर घर जा रही थी़ बाइक सवार काले रंग की बाइक पर न्यू एरिया की ओर से आ रहे थे़ जब तक शोर मचायी गयी, दोनों उचक्के आंख से ओझल हो गये़ घटना के बाद महिला रोती-बिलखते घर पहुंची़ जहां घटना की जानकारी परिजनों को दी. उसके बाद पीडि़त महिला परिजनों के साथ थाना पहुंच कर घटना की जानकारी दी़ गौरतलब हो कि इन दिनों नगर में चोरी और छिनतई की घटना में बेतहाशा वृद्धि हुई है़ बावजूद पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी है

Next Article

Exit mobile version