पुलिसवाला बन कर दो घरों में कर ली लूटपाट
हथियारबंद अपरािधयों ने लौंद व चौगांव में दिया घटना को अंजाम परिवारवालों को घर में बनाया बंधक सिरदला : तीन दर्जन नकाबपोश हथियारबंद अपराधियों ने परिवार को घर में बंधक बना कर दो लाख रुपये से अधिक के गहने व नगद लूट लिए.घटना बुधवार की रात करीब एक बजे सिरदला थाना के लौंद व चौगांव […]
हथियारबंद अपरािधयों ने लौंद व चौगांव में दिया घटना को अंजाम
परिवारवालों को घर में बनाया बंधक
सिरदला : तीन दर्जन नकाबपोश हथियारबंद अपराधियों ने परिवार को घर में बंधक बना कर दो लाख रुपये से अधिक के गहने व नगद लूट लिए.घटना बुधवार की रात करीब एक बजे सिरदला थाना के लौंद व चौगांव की है. जहां अपराधियों ने सुबोध कुमार व सच्चितानंद के घर को पुलिसवाला बन कर खुलवाया़ लोगों ने कहा कि तुमलोगों पर शराब बनाने और बेचने का आरोप है़ घर के कमरे का दरवाजा खोलते ही हथियारबंद अपराधियों ने घर के परिजनों को कब्जे में कर घर के एक कमरे ने बंद कर दिया. इस मामले में सिरदला थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. एक लाख से अधिक के गहने व 40 हजार रुपये नकद,मोबाइल लूटे जाने की शिकायत की गयी है.
सिरदला थानाध्यक्ष राजकुमार ने घटना की पुष्टि की है़ क्षेत्र के चमौथा से सटे लौंद में देर रात हथियारबंद अपराधियों ने वासुदेव चौधरी के घर की चहारदीवारी फांद कर घर में घुस गये. करीब पांच वर्षीय बालक को कब्जे में लेकर बालक पर हथियार साधते हुए बक्से की चाबी लेकर 15 हजार रुपये नकद, जेवरात और एक एंड्रॉयड मोबाइल लूट लिये.लूट के बाद परिवार के सदस्यों को कमरे में बंद कर चल दिये.