बिहार मैट्रिक परीक्षा : 8 छात्र पैसे लेकर दूसरे के बदले दे रहे थे एक्जाम, मजिस्ट्रेट पहुंचे तो…

नवादा : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति हाल के दिनों में कई नकारात्मक कारणों से चर्चा में रहा. जिसमें रिजल्ट घोटाले से लेकर टॉपर्स घोटाला तक शामिल था, लेकिन बोर्ड के नये अध्यक्ष आनंद किशोर के आते ही व्यवस्था में बदलाव की तस्वीर दिखने लगी है. इंटर परीक्षा के सफल आयोजन के बाद बोर्ड मैट्रिक की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 26, 2018 5:38 PM

नवादा : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति हाल के दिनों में कई नकारात्मक कारणों से चर्चा में रहा. जिसमें रिजल्ट घोटाले से लेकर टॉपर्स घोटाला तक शामिल था, लेकिन बोर्ड के नये अध्यक्ष आनंद किशोर के आते ही व्यवस्था में बदलाव की तस्वीर दिखने लगी है. इंटर परीक्षा के सफल आयोजन के बाद बोर्ड मैट्रिक की परीक्षा को पुरी शिद्दत और सुरक्षा के साथ आयोजित करवा रहा है, लेकिन इसके बाद भी कुछ लोग कदाचार करने और मुन्नाभाई बनने से बाज नहीं आ रहे हैं.

कुछ ऐसा ही मामला सामने आया है बिहार के नवादा जिले में, जहां कुछ लोग पैसे लेकर दूसरे के बदले में परीक्षा दे रहे थे. बोर्ड के अधिकारियों को जैसे ही इसकी जानकारी मिली, केंद्र पर छापेमारी की गयी और आठ लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया. इसमें शामिल सभी लोग, कोई रिश्तेदारी में परीक्षा दे रहा था, तो किसी ने पैसे ले रखे थे. मामला नवादा नगर थाना क्षेत्र में स्थित गंगा रानी सिन्हा कॉलेज का बताया जा रहा है, जहां पुलिस ने आठ मुन्ना भाई बने छात्रों को गिरफ्तार कर लिया है.

जानकारी के मुताबिक बोर्ड के मजिस्ट्रेट को पता चला कि गंगा रानी सिन्हा कॉलेज में कुछ छात्रों का ग्रुप दूसरे के बदले में परीक्षा दे रहा है, उसके बाद तुरंत इसकी जानकारी के बाद परीक्षा ड्यूटी में लगे मजिस्ट्रेट ने इसकी जांच की और मामला सही पाया गया. उसके बाद जांच के बाद सदर एसडीएम को उस केंद्र पर भेजा गया और पाया गया कि इन मुन्ना भाईयों ने पैसे लेकर और रिश्तेदारी में दूसरे के बदले परीक्षा देने की बात स्वीकारी थी और परीक्षा देने आये थे.

सभी आठों मुन्ना भाई की गिरफ्तारी के लिए मजिस्ट्रेट ने विशेष टीम का गठन किया था. हालांकि, प्रशासनिक पदाधिकारी का कहना है कि केंद्राधीक्षक के खिलाफ भी कार्रवाई की जायेगी, आखिर इतनी बड़ी संख्या में एक ही केंद्र पर इतने लड़के कैसे दूसरे के बदले परीक्षा दे रहे हैं. बताया जा रहा है कि सभी छात्रों के बारे में जांच की जा रही है और पूछताछ की जा रही है.

यह भी पढ़ें-
VIDEO : पूर्व वित्त मंत्री अब्दुल बारी सिद्दीकी को क्रेडिट देने के नाम पर भड़के सुशील मोदी

Next Article

Exit mobile version