प्रेम प्रसंग में युवक को कई टुकड़ों में काटा था
Advertisement
हत्या के आरोपित पति-पत्नी धराये
प्रेम प्रसंग में युवक को कई टुकड़ों में काटा था नवादा : एक युवक को टुकड़े-टुकड़े कर हत्या करने के मामले में पुलिस ने झारखंड के धनबाद से हत्या के आरोपित दंपत्ती को गिरफ्तार कर लिया है़ उनसे नगर थाने में सोमवार को पूछताछ की गयी़ नगर थाना इंस्पेक्टर अंजनी कुमार ने बताया कि कांड […]
नवादा : एक युवक को टुकड़े-टुकड़े कर हत्या करने के मामले में पुलिस ने झारखंड के धनबाद से हत्या के आरोपित दंपत्ती को गिरफ्तार कर लिया है़ उनसे नगर थाने में सोमवार को पूछताछ की गयी़ नगर थाना इंस्पेक्टर अंजनी कुमार ने बताया कि कांड संख्या 35/18 में अभियुक्त बने पांच लोगों में तीन लोगों की अब तक गिरफ्तारी हो चुकी है़
उन्होंने बताया कि नगर थाना क्षेत्र के मिर्जापुर मुहल्ले में 21 जनवरी की रात गढ़वा निवासी सूरज नोनिया की हत्या कर कई भागों में काट कर तीन बोरे में बंद कर स्थानीय मिर्जापुर खुरी नदी में फेंक दिया गया था़ जिसे अगले दिन 22 जनवरी को बरामद किया गया था़ उन्होंने बताया कि उक्त कांड के अभियुक्त सूरज चौहान और उसकी पत्नी पूनम देवी को झारखंड के धनबाद जिला स्थित बरौरा थाना से गिरफ्तार कर नवादा लाया गया है़ इंस्पेक्टर ने बताया कि इसके पूर्व पूनम की मां करमी देवी को गिरफ्तार कर पुलिस जेल भेज चुकी है़ इसके अलावा दो अन्य अभियुक्त फरार है़ं
खुरी नदी के पास बोरे में मिला था शव
मृतक सूरज नोनिया के साथ सूरज चौहान की पत्नी पूनम के साथ अवैध संबंध था. इसी को लेकर घटना के दिन उसने अपनी पत्नी से कह कर सूरज नोनिया को नवादा बुलाया और फिर पूनम व उसका पति तथा मां और दोस्तों ने मिल कर उसकी हत्या कर दी. इसके बाद सूरज नोनिया के शव को पांच टुकड़ों में कर तीन बोरे में बंद कर खुरी नदी में फेंक दिया़ इंस्पेक्टर ने बताया कि नगर के लाइनपार मिर्जापुर में पूनम का मायका है़ जहां हत्या के घटना को अंजाम देने के बाद सूर्य मंदिर के समीप बोरे में बंद कर शव को फेंका गया था़ घटना के एक दिन बाद जब हत्या की खबरों का प्रकाशन हुआ तब उसके परिजन नवादा आये और मृतक का पहचान की़ पांच लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement