बिहार : नवादा में दलित वृद्ध को सरेआम लाठी-डंडे से पीटा, फोड़ी आखें, मौत
नवादा : बिहार के नवादा में एक दलित वृद्ध कीनिर्मम तरीके से हत्या कियेजाने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है. मामला रजौली से जुड़ा हुआ है. जहां थाना क्षेत्र के धर्मपुर गांव में अपराधियों ने 60 वर्षीय दलित भुवनेश्वर मांझी की लाठी-डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी. जानकारी के मुताबिक दलित वृद्ध की पहले […]
नवादा : बिहार के नवादा में एक दलित वृद्ध कीनिर्मम तरीके से हत्या कियेजाने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है. मामला रजौली से जुड़ा हुआ है. जहां थाना क्षेत्र के धर्मपुर गांव में अपराधियों ने 60 वर्षीय दलित भुवनेश्वर मांझी की लाठी-डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी. जानकारी के मुताबिक दलित वृद्ध की पहले आंखें फोड़ दी गयी. फिर सरेआम लाठी-डंडे से इतना पीटा की मौत हो गयी. बीते दो दिनों के भीतर नवादा में यह ऐसी दूसरी घटना है.
इससे पहले दो दिन पूर्व ही जिला में एक और दलित की पीट-पीट कर हत्या कर दी गयी थीं. जानकारी के अनुसार नवादा के रजौली स्थित धर्मपुर गांव में रविवार को एक दलित भुवनेश्वर मांझी की लाठी-डंडे व रॉड से पीट-पीटकर हत्या कर दी गयी. हत्यारों ने पहले उसे पकड़कर आंखें फोड़ दीं, फिरबेरहमीसे पीटना शुरू किया.जिससेउसकी मौके पर ही मौत हो गयी. घटना को लेकर इलाकेकेलोगों में आक्रोश है. फिलहाल घटना के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है. पुलिस घटना के अनुसंधान में जुट गयी है.