profilePicture

केंद्रीय मंत्री का कथित शराब पीते फोटो वायरल मामले में प्राथमिकी

नवादा : राज्यमंत्री कृष्ण नंदन वर्मा के साथ कथित रूप से शराब सेवन करते एक फोटो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद मामला गरमा गया है़ इस बाबत भाजपा जिलाध्यक्ष शशिभूषण कुमार उर्फ बबलू ने नगर थाने में आवेदन देकर फोटो वायरल करनेवालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करायी गयी है.प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीSpies […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 6, 2018 5:31 AM

नवादा : राज्यमंत्री कृष्ण नंदन वर्मा के साथ कथित रूप से शराब सेवन करते एक फोटो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद मामला गरमा गया है़ इस बाबत भाजपा जिलाध्यक्ष शशिभूषण कुमार उर्फ बबलू ने नगर थाने में आवेदन देकर फोटो वायरल करनेवालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करायी गयी है.

नगर थाने में एफआईआर दर्ज करने से संबंधित आवेदन देने के बाद उन्होंने कहा कि सोमवार को नवादा सांसद सह केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह का सोशल मीडिया पर फोटो वायरल होने के बाद नगर थाना में भाजपा जिलाध्यक्ष शषिभूषण कुमार उर्फ बबलू ने प्राथमिकी दर्ज करायी है.थानाध्यक्ष को प्राथमिकी दर्ज करने के लिए दिये गये आवेदन में उन्होंने उल्लेख किया है कि सोशल मीडिया के माध्यम से सांसद सह केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह को एक भोज में कथित तौर पर शराब पीते हुए गलत फोटो वायरल किया गया है़ सोशल मीडिया के माध्यम से उन्हें बदनाम करने के उद्देश्य से ऐसा प्रसारित किया जा रहा है़

ऐसे में भारत सरकार के मंत्री श्री सिंह की प्रतिष्ठा का हनन ही नहीं बल्कि उनके छवि को भी धूमिल करने का प्रयास किया जा रहा है़ यह सूचना तकनीक कानून का सरासर उल्लंघन है़ उन्होंने कहा कि मंत्री के साथ-साथ पार्टी की भी छवि धूमिल करने का प्रयास किया गया है़ भाजपा जिलाध्यक्ष ने ऐसे लोगों को खोज कर उनको कठोर दंड दिये जाने की मांग की है़ उन्होंने कहा कि इसके पूर्व भी रजौली में इसी तरह के मामले को लेकर केंद्रीय मंत्री को बदनाम करने की साजिश की गयी थी. उन्होंने बताया कि केंद्रीय मंत्री श्री सिंह कुछ लोगों के लिये गले की हड्डी बने हुए हैं.इसको लेकर उन्हें इस तरह की ओछी हरकतों से बदनाम करने का काम किया जा रहा है़ नगर थाना में आवेदन देने वालों में जिलाध्यक्ष के अलावा कई भाजपा कार्यकर्ता भी शामिल थे़

Next Article

Exit mobile version