गया-नवादा पथ पर घंटों बंद रहा यातायात
नवादा : नवादा-गया पथ पर पुलिस लाइन के समीप जलालपुर गांव निवासी वसंत यादव के बेटे अवधेश यादव उर्फ गोरू की मौत टेंपो से धक्का लगने से हो गयी. इस घटना के बाद गांववालों ने घंटों सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन किया. जाम हटाने पहुंची पुलिस से गांववालों का मुठभेड़ हो गया, जिसमें रोड़ेबाजी के दौरान एसआइ एसके मिश्र को चोट लगी व पुलिस जीप का लाइट भी टूट गया.
इसकी सूचना मिलते ही नगर थाने के इंस्पेक्टर श्री प्रकाश सिंह सैप जवानों को लेकर घटना स्थल पर पहुंचे व खदेड़ कर लोगों को हटाया. उसके बाद जाकर मामला शांत हुआ. इधर, बीडीओ नेसार अहमद घटना स्थल पर पहुंचे और पारिवारिक लाभ के तहत परिजनों को 20 हजार रुपये देने की बात कहीं साथ ही स्थानीय मुखिया द्वारा कबीर अंत्येष्टि मद से दाह संस्कार के लिए 15 सौ रुपये दिया गया. बताया जाता है कि युवक घर से ट्यूशन पढ़ने के लिए जा रहा था. इसी दौरान सड़क पार करते समय हिसुआ की ओर से आ रही टेंपो चालक धक्का मार कर फरार हो गया. अवधेश इंटर का छात्र बताया जा रहा है. मामला शांत होने के बाद शव को सदर अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया.