घटना में राजनीति करने का विरोध
बिहार पब्लिक स्कूल एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन ने की आपत्ति प्राइवेट स्कूलों के आंदोलन में शामिल नहीं होने का निर्णय नवादा नगर : बिहार पब्लिक स्कूल एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन के सदस्यों सहित जिले के तमाम निजी स्कूल संघों ने अरविंद कुमार की अध्यक्षता में आपातकालीन बैठक की. इसमें नौ मार्च को शेमरॉक चाइल्ड केयर […]
बिहार पब्लिक स्कूल एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन ने की आपत्ति
प्राइवेट स्कूलों के आंदोलन में शामिल नहीं होने का निर्णय
नवादा नगर : बिहार पब्लिक स्कूल एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन के सदस्यों सहित जिले के तमाम निजी स्कूल संघों ने अरविंद कुमार की अध्यक्षता में आपातकालीन बैठक की. इसमें नौ मार्च को शेमरॉक चाइल्ड केयर स्कूल में हुई घटना के राजनीतिकरण किये जाने की कोशिश पर आपत्ति दर्ज की गयी. बैठक में सदस्यों ने विरोध करने के तरीके को न्याय नहीं मानते हुए सभी ने एक स्वर से घोर निंदा की. सदस्यों ने कहा कि घटना का विरोध होना सही है, लेकिन बिना अनुमति प्राप्त किये सभी स्कूलों को इस प्रकार के विरोध करने के तरीके में शामिल होना तथा प्रेस विज्ञप्ति जारी करना अपराध है. सदस्यों ने कहा कि घटना के विरोध में हैं, लेकिन राजनीति से प्रेरित आंदोलन कार्यक्रम से खुद को अलग करते हैं.
सदस्यों ने कहा कि बिहार पब्लिक स्कूल एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन के सदस्य किसी प्रकार के काला बिल्ला लगाने, कैंडल मार्च या धरना प्रदर्शन में शामिल नहीं होने का फैसला किया है. इस दौरान मॉडर्न इंग्लिश स्कूल के निदेश डॉ अनुज सिंह, आरपी साहू, अरविंद कुमार, प्रमोद कुमार आदि शामिल थे. अनुज सिंह ने कहा कि इससे संबंधित शिकायत डीएम से की गयी है. शैक्षणिक संस्थाओं को ऐसी राजनीति से बचना चाहिए. इसका असर स्कूलों की संचालन व्यवस्था पर पड़ती है. शैक्षणिक गतिविधियां प्रभावित होती हैं. लोगों ने जिले भर के स्कूल संचालकों से ऐसे किसी भी कार्यक्रम में हिस्सा नहीं लेने की अपील की, जिससे स्कूलों की गतिविधियां प्रभावित होती हों.