बिहार : नवादा में ट्रक से टकरायी पुलिस की वैन, एक जवान की मौत, 16 जख्मी
– नवादा के रजौली में करिगांव मोड़ के समीप हुआ हादसा-मृतक जवान बेगूसराय जिले के तेघड़ा का था रहनेवाला– गंभीर रूप से घायल पांच जवानों को किया गया पटना रेफर– बीएमपी जवानों की ट्रेनिंग के दौरान लगायी गयी थी ड्यूटी नवादा : बिहारके नवादा में पुलिस वैन की ट्रक से सीधी टक्कर में बीएमपी के […]
– नवादा के रजौली में करिगांव मोड़ के समीप हुआ हादसा
-मृतक जवान बेगूसराय जिले के तेघड़ा का था रहनेवाला
– गंभीर रूप से घायल पांच जवानों को किया गया पटना रेफर
– बीएमपी जवानों की ट्रेनिंग के दौरान लगायी गयी थी ड्यूटी
नवादा : बिहारके नवादा में पुलिस वैन की ट्रक से सीधी टक्कर में बीएमपी के एक जवान की मौत हो गयी, जबकि 16 घायल हो गये. यह हादसा नवादा जिले के रजौली थाना क्षेत्र के करिगांव मोड़ के समीप सोमवार रात 11 बजे हुआ. मृतक की पहचान बेगूसराय जिले के तेघड़ा के रहनेवाले बीएमपी-15 बटालियन के जवान आकाश कुमार के रूप में हुई है. आकाश बोधगया में बीएमपी-तीन बटालियन में ट्रेनिंग ले रहा था. वहीं, घायलों में गया सहित अन्य जिलों के जवान शामिल हैं, जो प्रशिक्षण ले रहे हैं. गंभीर रूप से जख्मी पांच जवानों को पटना रेफर किया गया है.
जानकारी अनुसार, बीएमपी जवानों को रामनवमी के अवसर पर रजौली में निकाली जानेवाली शोभायात्रा की सुरक्षा के लिए तैनात किया गया था. शोभायात्रा को शांतिपूर्ण ढंग से समाप्त कराने के बाद बीएमपी जवान पुलिस वैन में सवार होकर नवादा पुलिस लाइन जा रहे थे. वैन जब करिगांव मोड़ के समीप पहुंची, तो उसे विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक (जेएच-12 एच 5844) ने जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में वैन में सवार 17 जवान घायल हो गये. हालांकि वैन में लगभग 25-26 जवान सवार थे. बाकी जवानों को मामूली चोटें आयीं.
घायल जवानों को एसडीपीओ उपेंद्र कुमार की निगरानी में अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया. यहां प्राथमिक उपचार के बाद छह जवानों की गंभीर स्थिति होने पर उन्हें सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. इनमें एक जवान ने रास्ते में दम तोड़ दिया. सदर अस्पताल पहुंचे बाकी पांचों घायलों को भी पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया गया. हादसे के बाद ट्रक का चालक व सह-चालक ट्रक को छोड़ कर फरार होने में सफल रहा, जिसकी तलाश की जा रही है.
औरंगाबाद से गये थे नवादा
घायल जवान मृत्युंजय कुमार ने बताया कि वह सभी बोधगया बीएमपी-15 बटालियन के सिपाही हैं. अभी उनकी ट्रेनिंग चल रही ही है. ट्रेनिंग के दौरान ही उनकी ड्यूटी औरंगाबाद में छठ पूजा में लगायी गयी थी. वहां से आने के बाद रामनवमी पर उन लोगों को नवादा के रजौली में निकलनेवाली शोभायात्रा की सुरक्षा के लिए ड्यूटी लगायी गयी थी.
घायल जवानों की सूची
विक्की कुमार (सिपाही नंबर-217) पिता-जयमंगल प्रसाद, योगीपुर, नालंदा
रजनी कुमार (सिपाही नंबर-142) पिता-रघुवर प्रसाद, अमाया, रोहतास
धर्मवीर पांडेय (सिपाही नंबर-158) पिता-रामविलास पंडित, बलिया, वैशाली
अजयकांत (सिपाही नंबर-249) पिता-केदार प्रसाद, टोलापुर, औरंगाबाद
हरिद्वार कुमार (सिपाही नंबर-232) पिता-बीरबल प्रसाद, मिर्जापुर, जहानाबाद
रिपुंजय कुमार (सिपाही नंबर-206)पिता-विशेश्वर चौधरी, श्यामपुर, मुंगेर
बलवंत कुमार (सिपाही नंबर-144) पिता-श्रीराम सिंह, ठेलाबाद, रोहतास
भारद्वाज बलवीर चंद (सिपाही नंबर-132) पिता-अरविंद कुमार सिंह, चिरैला, औरंगाबाद
रजनीश रंजन (सिपाही नंबर-176) पिता-शत्रुघ्न साह, पर्णपूरा, समस्तीपुर
मुकेश कुमार (सिपाही नंबर-614)-शेखपुरा
अमित कुमार (सिपाही नंबर-618)-गया
चंदन कुमार (सिपाही नंबर-508)-कटिहार
राजेश कुमार (सिपाही नंबर-368)-दरभंगा
संजय चौधरी (सिपाही नंबर-613)-गया
अजीत रजक, शेखपुरा
शुभम कुमार (सिपाही नंबर-617) गया शामिल