ट्रक की चपेट में आने से साइकिल सवार जख्मी
नरहट : थाना क्षेत्र के काजीपुरा मोड़ के पास मंगलवार को एक ट्रक के चपेट में आने से साइकिल सवार युवक सुधीर कुमार पिता संतोष तांती उम्र 16 वर्ष जख्मी हो गए.जख्मी युवक सुधीर कुमार मेसकौर थाना के बीजू बीघा गांव का रहने वाला है. यह हिसुआ से नरहट की तरफ जा रहा था.इसी बीच […]
नरहट : थाना क्षेत्र के काजीपुरा मोड़ के पास मंगलवार को एक ट्रक के चपेट में आने से साइकिल सवार युवक सुधीर कुमार पिता संतोष तांती उम्र 16 वर्ष जख्मी हो गए.जख्मी युवक सुधीर कुमार मेसकौर थाना के बीजू बीघा गांव का रहने वाला है. यह हिसुआ से नरहट की तरफ जा रहा था.इसी बीच विपरीत दिशा से आ रहा ट्रक से झटका लगने के बाद घायल हो गए. जहां से स्थानीय ग्रामीणों ने घायल युवक सुधीर कुमार को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नरहट लाया गया. जहां प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ राम कुमार ने घायल का इलाज किया. जानकारी के मुताबिक जख्मी युवक का हालत ठीक बताया जा रहा है.