नवादा (गोविंदपुर) : बिहार के नवादा में गोविंदपुर के एकतारा कर्पूरी नगर ककोलत डाकबंगला से दो सौ मीटर की दूरी पर एक झोंपड़ी से 17 डेटोनेटर व अन्य विस्फोटक बरामद कर पुलिस ने तबाही की बड़ी साजिश को नाकाम बना दिया. पुलिस ने गुप्त सूचना पर मंगलवार की शाम सात बजे थाना प्रभारी रवि पासवान, एसआई बैजनाथ राम व विमलेश कुमार के साथ छापेमारी के दौरान सफलता पायी. छापेमारी में सैफ के जवान भी साथ थे.
छापेमारी के समय एकतारा के चौकीदार महेंद्र पासवान और एसपीओ दिलीप यादव को भी साथ में रखा गया था. यहां झोंपड़ी में रह रहे लालजीत राम को विस्फोटक के साथ पकड़ लिया गया. हालांकि, लालजीत राम ने पूछताछ में कुछ भी नहीं बताया. इसके बाद पुलिस ने झोंपड़ी में रखे सारे समान की जांच की. इस दौरान आंगन में नेवारी के बोझे के नीचे छुपा कर रखे गये 17 डेटोनेटर और तीन जेल एक्सप्लोसिव को बरामद किया गया.
थाना प्रभारी रवि पासवान ने बताया कि घटनास्थल पर झोंपड़ी से लालजीत राम को गिरफ्तार किया गया. वह किसी बड़ी घटना को अंजाम देनेवाला था. वह विस्फोटकों का सप्लायर भी बताया गया है.