पुल से टकरायी बाइक एक की मौत, एक गंभीर
शादी समारोह से लौटने के दौरान हुआ हादसा गश्त कर रही पुलिस ने घायल को भेजा अस्पताल महदीपुर के रहनेवाले थे दोनों युवक नवादा : नवादा-गया पथ पर हिसुआ थाना क्षेत्र के खानपुर गांव स्थित नवनिर्मित पुल पर बाइक से गिर कर एक युवक की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. बाइक पर सवार एक […]
शादी समारोह से लौटने के दौरान हुआ हादसा
गश्त कर रही पुलिस ने घायल को भेजा अस्पताल
महदीपुर के रहनेवाले थे दोनों युवक
नवादा : नवादा-गया पथ पर हिसुआ थाना क्षेत्र के खानपुर गांव स्थित नवनिर्मित पुल पर बाइक से गिर कर एक युवक की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. बाइक पर सवार एक युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. उसे इलाज के लिए निजी क्लिनिक में भर्ती कराया गया.घटना की सूचना मिलते ही हिसुआ थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. बताया जाता है कि नगर थाना क्षेत्र के महदीपुर निवासी शिवबालक यादव के 26 वर्षीय बेटे पिंटू कुमार अपने एक दोस्त के साथ हिसुआ थाना क्षेत्र के फतेहपुर गांव से शादी समारोह में शामिल हो रात में ही बाइक से घर लौट रहा था.
रास्ते में खानपुर पुल के पास बाइक चला रहे पिंटू ने बाइक से संतुलन खो दिया.इससे बाइक पुल की दीवार से टकरा गयी़ इसके बाद पिंटू तथा उसी गांव के अनिल कुमार पुल के नीचे नदी में गिर गये. इससे पिंटू की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी. जबकि बाइक के पीछे बैठे अनिल गंभीर रूप से जख्मी हो गया. रात गश्ती कर रही हिसुआ पुलिस की नजर नीचे गिरे दो युवकों पर पड़ी. पुलिस ने नदी में जाकर देखा जहां एक युवक की मौत तथा दूसरा युवक जख्मी हालात में पड़ा हुआ था.
पुलिस ने मृतक का शव अपने कब्जा में करते हुए घायल युवक को इलाज के लिए नवादा लाया. घटना के बाद से अस्पताल व गांव में अफरातफरी का माहौल रहा़ कोई अस्पताल भाग रहा था, तो कोई युवक की मौत से मातम में डूबा था.