हेलमेट पहननेवालों को फूल देकर किया सम्मान

सड़क सुरक्षा नियमों को अपनाने पर दी गयी बधाई प्राइवेट स्कूल संचालकों की ओर से निकाली गयी जागरूकता रैली लोगों से सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने की बच्चों ने की अपील नवादा नगर : बाइक चलाना है, तो हेलमेट लगाना जरूरी है का संदेश के साथ प्राइवेट स्कूलों के बच्चे शुक्रवार को सड़कों पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 28, 2018 6:42 AM

सड़क सुरक्षा नियमों को अपनाने पर दी गयी बधाई

प्राइवेट स्कूल संचालकों की ओर से निकाली गयी जागरूकता रैली
लोगों से सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने की बच्चों ने की अपील
नवादा नगर : बाइक चलाना है, तो हेलमेट लगाना जरूरी है का संदेश के साथ प्राइवेट स्कूलों के बच्चे शुक्रवार को सड़कों पर उतरे. सड़क सुरक्षा सप्ताह कार्यक्रम के दौरान शुक्रवार को प्राइवेट स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने जागरूकता रैली निकाली. जीवन ज्योति पब्लिक स्कूल के बच्चों द्वारा निकाले गये जागरूकता कार्यक्रम की शुरुआत सर्व शिक्षा अभियान की डीपीओ चिंता कुमारी व संभाग प्रभारी अरुण कुमार वर्मा ने किया. स्कूल के निदेशक आरपी साहु के नेतृत्व में बच्चे सड़कों पर सड़क सुरक्षा का संदेश देते हुए निकले. टीचर ट्रेनिंग स्कूल कैंपस के पास बच्चे खड़े होकर आसपास से बाइक के गुजरने वाले लोगों को हेलमेट जरूर लगाने का संदेश दिया.
पिछले दिनों हेलमेट नहीं पहननेवाले को गुलाब का फूल देकर उन्हें शर्मिंदा करते हुए हेलमेट पहनने की आदत डालने का संदेश दिया जा रहा था जबकि शुक्रवार को स्कूली बच्चों ने हेलमेट पहनकर बाईक चलाने वाले लोगों को गुलाब का फूल दिया व ताली बजा कर उनका स्वागत करते हुए आगे भी हमेशा हेलमेट लगाकर ही बाइक चलाने की अपील की. बिहार बस स्टैंड से जवाहर नगर, प्रसाद बिगहा आदि क्षेत्रों से होते हुए जागरूकता जुलूस समाहरणालय के पास पहुंचकर सड़क सुरक्षा जागरूकता से संबंधित नारे लगाये.
निदेशक आरपी साहु ने कहा कि हमारी लापरवाही के कारण कई दुर्घटनाएं हर रोज हो रही है. दुर्घटनाओं को रोकने के लिए गति पर नियंत्रण के साथ सुरक्षा नियमों का पालन करना जरूरी है. कार्यक्रम में स्कूल के शिक्षक कृति नारायण, श्याम सुंदर, निक्कु सिंह के अलावे छात्र ऋषभ कुमार, आयुष कुमार, मोहित, ऋषि, सुंदरम कुमार, गौरव, प्रिंस, रमाशंकर आदि सक्रिय रूप से नारेबाजी कर लोगों को जागरूक कर रहे थे.

Next Article

Exit mobile version