बीमारियों से लड़ रहा उभरता खिलाड़ी

आईजीआईएमएस, पटना में करवा रहा इलाज नवादा : जिले के एक उभरते क्रिकेट स्टार को ग्रहण लगता दिख रहा है. स्वास्थ्य की गंभीर समस्याओं के कारण यह खिलाड़ी इन दिनों पटना के आईजीआईएमएस में इलाज करवा रहा है. बताया जाता है कि शहर के मालगोदाम निवासी दिलीप कुमार सिन्हा के 18 वर्षीय पुत्र विराज आनंद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 4, 2018 5:59 AM

आईजीआईएमएस, पटना में करवा रहा इलाज

नवादा : जिले के एक उभरते क्रिकेट स्टार को ग्रहण लगता दिख रहा है. स्वास्थ्य की गंभीर समस्याओं के कारण यह खिलाड़ी इन दिनों पटना के आईजीआईएमएस में इलाज करवा रहा है. बताया जाता है कि शहर के मालगोदाम निवासी दिलीप कुमार सिन्हा के 18 वर्षीय पुत्र विराज आनंद अपने स्वास्थ्य कारणों से सुर्खियों में आया है. हालांकि क्रिकेट के ग्राउंड पर विराट के बल्ले अक्सर सुर्खियां बटोरते रहे हैं. जिलास्तर पर कई टूर्नामेंटों में इसकी जबर्दस्त सहभागिता रही है.
इन दिनों विराज झारखंड के टाटा में रहकर वहां के स्थानीय खिलाड़ियों के साथ क्रिकेट के गुर सीख रहे थे. इसी बीच 11 दिसंबर को विराज बिहार स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट में हिस्सा लेने शेखपुरा आया था. उसी दौरान अपने घर पर रुका. इसी रात इसकी अचानक तबीयत बिगड़ गयी. पेट फूल गया. उसे आनन-फानन में बिहारशरीफ के डॉ श्याम नारायण के पास भर्ती कराया गया. स्थिति में सुधार नहीं होने पर पटना के डॉ अजय कुमार के पास ले जाया गया. विराज के पिता दिलीप कुमार सिन्हा ने बताया कि विराज के पेट में पानी आ जाने की जानकारी डॉक्टरों ने दी.
अजय कुमार ने जांच करवाने पर पाया कि टीबी रोग का शिकार हो चुका है. उसकी दवाओं से विराज में कोई सुधार नहीं हुआ है. पिता ने बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच में भर्ती कराया .यहां के डॉक्टरों ने भी विराज को टीबी से ग्रसित होने की जानकारी दी. पिता ने कहा कि विराज को मोइनुल हक स्टेडियम में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट में हिस्सा लेना था.
नहीं मिल रहा टीसी, कैसे होगा बच्चों का एडमिशन ?
सेपकटाकरा में िदखायेंगे हुनर
खेल में भारतीय खिलाड़ियों की विशेष पकड़
जिले के स्कूली बच्चे चार दिनों के प्रैक्टिस में ही सेपकटाकरा के जानकार की तरह प्रदर्शन कर रहे हैं़ अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी नमिता सिन्हा ने कहा कि पटना के अलावा कैमूर, खगड़िया आदि जिलों में सेपकटाकरा की टीम राज्य व राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में बेहतर कर रही है. नवादा में खेल की शुरुआत की गयी है. स्कूल के जूनियर खिलाड़ियों ने खेल को बेहतर तरीके से समझा है. राज्य की ओर से 2015 में इंडिया के लिए महिला टीम ने सिल्वर मेडल, नेशनल टीम में बिहार की खिलाड़ियों ने ब्रांच मेडल, एसएसबी गर्ल्स टीम में ब्रांच मेडल हासिल किया है. स्टेट गर्ल्स टीम के कोच मनीष कुमार ने कहा कि बैडमिंटन के कोर्ट पर यह खेल खेला जाता है. बैंकाॅक व मलेशिया के इस गेम पर वर्तमान समय में भारतीय टीम की जबर्दस्त पकड़ है.
बढ़ावा देने का प्रयास
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने खेल दिवस के मौके पर बेस्ट कोच के रूप में नेशनल ब्रांच पर कब्जा करनेवाली गर्ल्स टीम को पुरस्कृत किया है. सेपकटाकरा को जिले में शुरू किया गया है. शुरुआती तौर पर जो बच्चे सीख रहे हैं, उनका कमाल चार दिनों में ही दिखने लगा है. जिले में खेल को बढ़ावा देने के लिए पूरा प्रयास किया जायेगा.
मनीष कुमार, राज्य स्तरीय कोच
सेपकटाकरा गेम में राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कई प्रतिभाएं आज बेहतर मुकाम हासिल कर चुकी हैं़ सचिवालय में खेल कोटा के आधार पर नौकरी करते हुए सेपकटाकरा के खिलाड़ी खेल को बढ़ावा दे रहे हैं. नवादा में बेहतर टीम तैयार कर उसे आगामी मुकाबले में खेलने के लिए भेजा जायेगा.
नमिता सिन्हा, इंटरनेशनल खिलाड़ी

Next Article

Exit mobile version