राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग के सदस्य व डीएम ने की चर्चा
नाबालिगों के लिए काम कर रहे एनजीओ को प्रभावी करने का निर्देश नवादा : राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग, नयी दिल्ली के सदस्य प्रियंक कानुनगो व डीएम कौशल कुमार की उपस्थिति में बाल संरक्षण एवं देखभाल विषय पर कार्यशाला आयोजित की गयी. जिला पदाधिकारी कौशल कुमार द्वारा पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से जिले के […]
नाबालिगों के लिए काम कर रहे एनजीओ को प्रभावी करने का निर्देश
नवादा : राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग, नयी दिल्ली के सदस्य प्रियंक कानुनगो व डीएम कौशल कुमार की उपस्थिति में बाल संरक्षण एवं देखभाल विषय पर कार्यशाला आयोजित की गयी. जिला पदाधिकारी कौशल कुमार द्वारा पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से जिले के खनन क्षेत्र, उसके पहुंच मार्ग एवं प्रस्तावित पहुंच मार्ग सहित बाल संरक्षण एवं देखभाल से संबंधित विषयों पर विस्तार से जानकारी दी गयी. राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग के सदस्य कानूनगो ने निर्देशित किया कि अबरख खान में जोखिम कार्य में लगे नाबालिगों के पुनर्वास, शिक्षा, स्वास्थ्य, सुरक्षा व सरकारी योजनाओं से जोड़ने को एक सुव्यवस्थित प्रणाली तैयार की जाये.
इसमें जिले के सभी संबंधित विभाग व गैर सरकारी स्वैच्छिक संस्थान के साथ एक बेस लाइन सर्वे कराया जाये़ बाल अधिकार एवं संरक्षण में कार्यरत सक्रिय गैर सरकारी स्वैच्छिक संस्थानों को भी निर्देशित किया गया कि जिन क्षेत्रों में उनके द्वारा कार्य किया जा रहा है, उसकी विस्तृत सूची सात मई तक जिला पदाधिकारी को उपलब्ध करायी जाये. कानूनगो ने कहा कि सभी सक्रिय गैर सरकारी स्वैच्छिक संस्थान नियमित रूप से प्रशासन के साथ संवाद बनाये रखें और अपनी गतिविधियों से अवगत कराते रहें.
प्रयास से ही आयेगा सकारात्मक परिणाम
कार्यशाला में समीक्षा के दौरान यह बात सामने आयी कि नाबालिगों के अधिकार व उनके संरक्षण को जिले में कई गैर सरकारी स्वैच्छिक संस्थान कार्यरत हैं. इसके बावजूद प्रभावी रूप से समस्याओं का निराकरण नहीं हो रहा है. उन्होंने कहा कि गंभीरता पूर्वक प्रयास करने से निश्चित रूप से उसका सकारात्मक परिणाम होगा. जिला पदाधिकारी ने आश्वस्त किया कि बाल संरक्षण व देखभाल को लेकर प्रशासन पूरी तरह से गंभीर है. इसे प्राथमिकता में रखते हुए नियमित रूप से इसकी सतत मॉनीटरिंग की जायेगी.