इंडियाज बेस्ट ड्रामेबाज में चुनी गयी गुनगुन
जी टीवी के इंडियाज बेस्ट ड्रामेबाज सीजन-तीन में दिखायेगी जलवा पटना व कोलकाता में बेहतर प्रदर्शन कर मुंबई पहुंचने की बनायी राह नवादा नगर : कलाकार गुनगुन ने अपनी अभिनय क्षमता के बल पर कोलकाता ऑडिशन में सफल होकर मुंबई के लिए टिकट हासिल की है. जी टीवी पर प्रसारित होनेवाले शो इंडियाज बेस्ट ड्रामेबाज […]
जी टीवी के इंडियाज बेस्ट ड्रामेबाज सीजन-तीन में दिखायेगी जलवा
पटना व कोलकाता में बेहतर प्रदर्शन कर मुंबई पहुंचने की बनायी राह
नवादा नगर : कलाकार गुनगुन ने अपनी अभिनय क्षमता के बल पर कोलकाता ऑडिशन में सफल होकर मुंबई के लिए टिकट हासिल की है. जी टीवी पर प्रसारित होनेवाले शो इंडियाज बेस्ट ड्रामेबाज सीजन -तीन के ऑडिशन पटना व कोलकाता में गुनगुन ने धमाल मचाते हुए मुंबई ऑडिशन के लिए चुनी गयी है. प्रिंस डांस एंड म्यूजिक एकेडमी पद्मा की बाल कलाकार गुनगुन को मेगा ऑडिशन मुंबई में स्टार जजों के सामने प्रदर्शन करने का मौका मिलेगा. ड्रामेबाज सीजन- तीन के जज फिल्म निदेशक साज़िद खान, अभिनेता विवेक ओबेराय और अभिनेत्री सोनाली बेंदरे को यदि गुनगुन का अभिनय पसंद आता है,
तो वह सीरियल का हिस्सा बन कर अपनी जबर्दस्त ड्रामेबाजी और एक्टिंग का धमाल दुनिया को दिखा सकेगी. गुनगुन ने मुंबई ऑडिशन के लिए रास्ता बना कर टीवी पर चमकने का मौका हासिल कर लिया है. गुनगुन के डांस व एक्टिंग गुरु प्रिंस सनम ने कहा कि पटना व कोलकाता की तरह मुंबई ऑडिशन में सफलता के लिए कोई कसर नहीं छोड़ना है. गुनगुन को एक्टिंग में निखारने के लिए पूरा प्रयास होगा. प्रिंस सनम ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि गुनगुन मुंबई में भी नवादा का परचम लहरायेगी. नवादा को नन्ही कलाकार गुनगुन ने कला के माध्यम से राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलायी है. गुनगुन के पिता मुकेश कुमार, माता आरती सक्सेना और बड़े भाई कृष मुकेश सहित सारे परिवार, दोस्तों में खुशी का माहौल है. गुनगुन की सफलता पर लोगों की बधाइयां मिल रही हैं. कला से जुड़े जितेंद्र कुमार, ज्योति ओझा, संत रंजन, अदीप राज, सोनू रॉय, बबली देवी, मालती ओझा, डाॅ राजेश कुमार, नीशा वर्णवाल आदि ने बाल कलाकार को बधाई व शुभकामनाएं दीं.