निजी एजेंसी करेगी अस्पतालों की सुरक्षा

नवादा : जिले के सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सहित अनुमंडलीय व सदर अस्पताल में सुरक्षा के पुख्ता व्यवस्था किये जायें़ डीएम कौशल कुमार ने समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में आयोजित जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में सिविल सर्जन को निर्देश दिया़ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में एक सेक्शन आर्म फोर्स व सदर तथा अनुमंडल अस्पताल में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 5, 2018 3:14 AM
नवादा : जिले के सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सहित अनुमंडलीय व सदर अस्पताल में सुरक्षा के पुख्ता व्यवस्था किये जायें़ डीएम कौशल कुमार ने समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में आयोजित जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में सिविल सर्जन को निर्देश दिया़ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में एक सेक्शन आर्म फोर्स व सदर तथा अनुमंडल अस्पताल में दो सेक्नश आर्म फोर्स की व्यवस्था होगी. इसके लिए निविदा प्राप्त कर ली गयी है़
शीघ्र ही प्राइवेट सुरक्षा एजेंसी के माध्यम से जिले के सभी अस्पतालों में सुरक्षा व्यवस्था की जायेगी. ज्ञात हो कि नवादा के कई अस्पतालों में पिछले दिनों असामाजिक तत्वों द्वारा तोड़-फोड़ की गयी थी. जिले के अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में भी विशेषज्ञ डॉक्टरों की बहाली होगी. कुल 14 रिक्तियों के विरुद्ध जिला स्वास्थ्य समिति में इसके लिए 46 डॉक्टरों ने आवेदन दिया है. डीएम ने सिविल सर्जन को निर्देश दिया कि मेरिट लिस्ट तैयार कर नियुक्ति की प्रक्रिया पूर्ण करें. गौरतलब हो कि जिले के अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य उपकेद्रों में डॉक्टरों की काफी कमी है. इसके कारण सदर अस्पताल और प्राथमिक उपस्वास्थ्य केंद्रों पर दबाव बढ़ जाता है. डीएम ने स्पष्ट निर्देश दिया कि उपलब्ध संसाधन में बेहतर स्वास्थ्य सेवा सुनिश्चित कराएं. बैठक में सिविल सर्जन श्रीनाथ, डॉ उमेश चंद्रा, डॉ अशोक कुमार, डीपीएम डैम सहित कई पदाधिकारी उपस्थित थे.
प्रसव पूर्व महिलाओं की जांच की स्थिति पर नाराज
प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व योजना के समीक्षा के दौरान यह पाया गया कि प्रसव पूर्व जांच की स्थिति बेहद असंतोषजनक है. डीएम ने असंतोष व्यक्त करते हुए उपस्थित पदाधिकारियों को फटकार भी लगायी. गौरतलब हो कि प्रत्येक माह की नौ तारीख को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व योजना के तहत प्रसव पूर्व जांच सभी अस्पतालों में की जाती है. अप्रैल माह में मात्र 1125 गर्भवती महिलाओं को प्रसव पूर्व जांच की गयी है.
वर्तमान में प्रसव पूर्व जांच में जिला 33वें स्थान पर है. 989 ऐसी आशा हैं, जिनके द्वारा एक भी गर्भवती महिला को जांच के लिए स्वास्थ्य केंद्र में नहीं लाया गया. 234 आशा द्वारा एक गर्भवती महिला को जांच के लिए लाया गया. 250 आशा द्वारा एक से अधिक गर्भवती महिलाओं को प्रसव पूर्व जांच के लिए स्वास्थ्य केंद्र पर लाया गया. जबकि इस कार्य के लिए उन्हें सहायता राशि भी दी जाती है.
आशा व एएनएम पर भी सख्त हुए अफसर
डीएम ने निर्देश दिया कि पिछले चार माह में आशा एवं एएनएम द्वारा प्रसव पूर्व जांच की पूर्ण विवरणी चेक कर लें और जिन आशा और एएनएम द्वारा एक भी गर्भवती महिला को जांच हेतु नहीं लाया गया है, उन पर कार्रवाई करें. उन्होंने कहा कि नौ मई को अधिक से अधिक गर्भवती महिलाओं की जांच हो, इसको लेकर छह मई को आशा व एएनएम की बैठक कर पूर्ण तैयारी कर लें. उन्होंने कहा कि नौ मई को कम से कम 2500 गर्भवती महिला का प्रसव पूर्व जांच होनी चाहिए. कहा कि कई जिलों में प्रति माह लगभग 5000 प्रसव पूर्व जांच का औसत आंकड़ा है, वहीं नवादा में 1100 प्रसव पूर्व जांच असंतोषजनक है.

Next Article

Exit mobile version