22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डिफॉल्टर मिलर किये जायेंगे ब्लैक लिस्टेड

नवादा : जिला पदाधिकारी कौशल कुमार की अध्यक्षता में आपूर्ति व अधिप्राप्ति की समीक्षा बैठक समाहरणालय सभाकक्ष में आयोजित की गयी. आपूर्ति की समीक्षा के दौरान यह पाया गया कि जिले में नयी राशन दुकानों के लाइसेंस के लिए प्राप्त आवेदन के आलोक में शत प्रतिशत सत्यापन का कार्य एमओ द्वारा कर लिया गया है. […]

नवादा : जिला पदाधिकारी कौशल कुमार की अध्यक्षता में आपूर्ति व अधिप्राप्ति की समीक्षा बैठक समाहरणालय सभाकक्ष में आयोजित की गयी. आपूर्ति की समीक्षा के दौरान यह पाया गया कि जिले में नयी राशन दुकानों के लाइसेंस के लिए प्राप्त आवेदन के आलोक में शत प्रतिशत सत्यापन का कार्य एमओ द्वारा कर लिया गया है. डीएम ने निर्देश दिया कि 12 मई तक सभी एमओ स्वीकृत व अस्वीकृत आवेदनों को संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी के माध्यम से जिला मुख्यालय में जमा कर देंगे.
उन्होंने निर्देश दिया कि 15 मई तक जिले की वेबसाइट व सूचना पट्ट पर सभी अस्वीकृत आवेदनों की सूची प्रकाशित की जायेगी और अगले 15 दिनों तक संबंधित आवेदकों से दावा/आपत्ति प्राप्त किया जायेगा. दावा/आपत्ति सभी एमओ कार्यालय, एसडीओ कार्यालय एवं जिला कार्यालय में लिया जायेगा. प्राप्त दावा/आपत्ति पर विचार कर उसे अंतिम रूप से जिला चयन समिति में चयन के लिए विचार किया जायेगा.उन्होंने कहा कि नयी राशन दुकानों के लाइसेंस के लिए चयन में पूरी पारदर्शिता बरती जायेगी. डीएम ने नये राशन के लिए प्राप्त आवेदनों का तेजी से निष्पादन करने का भी निर्देश दिया और दोनों अनुमंडल पदाधिकारियों को इस कार्य को प्राथमिकता देने को कहा. उन्होंने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि इस वर्ष अगर किसी मिलर द्वारा गड़बड़ी पायी जाती है अथवा मिलर डिफॉल्टर पाया जाता है, तो न सिर्फ उसे काली सूची में डाला जायेगा, बल्कि उसपर कड़ी कार्रवाई भी की जायेगी. बैठक में जिला आपूर्ति पदाधिकारी वीणा प्रसाद, डीपीआरओ परिमल कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी, रजौली चंद्रशेख आजाद, डीएम एसएफसी प्रवीण कुमार दीपक, जिला सहकारिता पदाधिकारी संजीव कुमार सिंह सहित सभी एमओ, सभी सहायक गोदाम प्रबंधक आदि थे.
सात निश्चय में टॉप थ्री के लिए करें काम
नवादा : सभी ओडीएफ पंचायतों का शत-प्रतिशत जीओ टैगिंग व भुगतान हर हाल में करें. यह बात जिला पदाधिकारी कौशल कुमार ने समाहरणालय सभाकक्ष में आयोजित जिला जल व स्वच्छता समिति की बैठक में कहीं. उन्होंने कहा कि सात मई को कैंप मोड में कार्य कर जीओ टैगिंग पूर्ण करें. डीएम ने शौचालय निर्माण के कार्य को युद्ध स्तर पर सभी पंचायतों में करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि अक्तूबर 2018 तक जिले को पूर्ण रूप से खुले में शौच से मुक्त करना है. सभी वरीय पदाधिकारी पंचायतों में जाकर मुखिया के साथ बैठक कर अभियान में तेजी लाएं. उन्होंने सभी बीडीओ को निर्देश दिया कि मंगलवार तक शेष बचे सभी पंचायतों का ओडीपी प्लान तैयार कर लें.
पक्की नाली के लिए तालमेल बना कर करें काम
उपविकास आयुक्त को निर्देश दिया कि प्रखंडवार जीओ टैगर के साथ मीटिंग करें तथा शिथिलता व लापरवाही बरतनेवाले जीओ टैगर के खिलाफ कार्रवाई करें. उन्होंने कहा कि जीओ टैगिंग में जिला का स्थान काफी पीछे है. काशीचक व नरहट का प्रदर्शन सबसे निम्न पाया गया.डीएम ने सभी उन्होंने कहा कि पक्की गली नली योजना के लिए बीडीओ एवं पीओ आपस में समन्वय करें और आपस में समन्वय कर मनरेगा योजना से चयनित वार्डों में कार्य करें. डीएम ने अकबरपुर बीडीओ को निर्देश दिया कि विभागीय पत्र के आलोक में माखर मुखिया का प्रभार उपमुखिया को दिलवाने के लिए सभी कार्रवाई करें़ गौरतलब हो कि माखर मुखिया पर निश्चय योजना के 66 लाख रुपये गबन के आरोप में प्राथमिकी दर्ज है और वह फरार हैं.
बीडीओ से मांगा गया खर्च का ब्योरा
बीडीओ को निर्देश दिया कि कम से कम 50 राजमिस्त्रियों की सूची जिला को उपलब्ध कराएं़ ताकि, 11 मई से जिला मुख्यालय स्तर पर राज मिस्त्री के प्रशिक्षण शिविर में भाग ले सकें़ उन्होंने कहा कि 10 मई तक सूची हर हाल में उपलब्ध करा दें. गौरतलब हो कि जिले में बाहर से आये चार प्रशिक्षकों द्वारा राज मिस्त्रियों काे प्रशिक्षण दिया जायेगा़ ताकि, बन रहे शौचालय के कार्य में न सिर्फ तेजी आये बल्कि उसकी गुणवत्ता भी अच्छी रहे. उन्होंने हर घर नल का जल व पक्की गली नली योजना की भी समीक्षा की. हर घर नल का जल योजना में काशीचक, नरहट व वारिसलीगंज का प्रदर्शन निम्न पाया गया. डीएम ने संबंधित बीडीओ को गंभीरता पूर्वक कार्य करने का निर्देश दिया. डीएम ने सभी बीडीओ को निर्देश दिया कि वैसे वार्ड जहां नल जल का कार्य शुरू किया जा रहा है वहां कितनी योजनाएं ली गयी हैं, कितनी राशि ट्रांसफर हुई हैं एवं किस वार्ड में कितना पैसा व्यय किया जा रहा है, उसकी सूची एक सप्ताह में दें़
शौचालयों का सत्यापन कर जल्द दें रिपोर्ट
डीएम ने निर्देश दिया कि सभी ओडीएफ पंचायतों में निर्मित शौचालयों का भौतिक सत्यापन कर अविलंब रिपोर्ट उपलब्ध कराएं.डीएम ने सभी उपस्थित बीडीओ एवं पदाधिकारियों को धन्यवाद देते हुए कहा कि सभी के सामूहिक प्रयास से निश्चय योजना में जिले काे राज्य में छठा स्थान प्राप्त है, जो कि पहले 19वां था. उन्होंने कहा कि हमें राज्य में टॉप 3 (थ्री) में आना है. उक्त बैठक में उप विकास आयुक्त एसएम कैसर सुल्तान, निदेशक डीआरडीए वीणा प्रसाद, जिला पंचायती राज पदाधिकारी सतीश चरण झा, डीपीआरओ परिमल कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी चंद्रशेखर आजाद, हेमंत कुमार, मृत्युंजय कुमार, अरशद आदि अिधकारी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें