नशे की हालत में बेटे ने पिता की पीट-पीट कर की हत्या
नवादा: बिहार के नवादा जिले के हिसुआ थानांतर्गत बजरा मुसहरी गांव में नशे की हालत में एक पुत्र ने बीती रात कथित तौर पर अपने पिता की पीट—पीट कर हत्या कर दी. हिसुआ थाना अध्यक्ष राजदेव साह ने आज बताया कि मृतक का नाम बालेश्वर मांझी (45) है. हत्या के कारणों के बारे में तत्काल […]
नवादा: बिहार के नवादा जिले के हिसुआ थानांतर्गत बजरा मुसहरी गांव में नशे की हालत में एक पुत्र ने बीती रात कथित तौर पर अपने पिता की पीट—पीट कर हत्या कर दी. हिसुआ थाना अध्यक्ष राजदेव साह ने आज बताया कि मृतक का नाम बालेश्वर मांझी (45) है. हत्या के कारणों के बारे में तत्काल पता नहीं चल पाया है.
उन्होंने बताया कि बालेश्वर मांझी की हत्या करने वाला उनका पुत्र जीतू मांझी वारदात के बाद से फरार है. राजदेव ने बताया कि जीतू कल रात नशे की हालत में था. उसने अपने पिता की हत्या करने के बाद साक्ष्य को छिपाने के इरादे से शव को गांव के आबादी वाले इलाके से दूर जमीन में गाड़ दिया. उन्होंने बताया कि वारदात की सूचना मिलने पर पुलिस ने बीती रात्रि घटनास्थल पहुंचकर जमीन खोदकर शव को बाहर निकाला और शव को पोस्टमार्टम के लिए नवादा सदर अस्पताल भेजा.
यह भी पढ़ें-
शादी के 17 साल बाद पति को याद आयी दहेज में नहीं मिली कार, उसके बाद…