नवादा : बिहार के नवादा में भारतीय स्टेट बैंक की मुख्य शाखा से राशि निकाल कर घर जा रहे सीआईएसएफ के एक सेवानिवृत्त अवर निरीक्षक से लुटेरों ने आज एक लाख रुपये लूट लिये और फरार हो गये. नगर थाना अध्यक्ष अंजनी कुमार ने बताया कि सीआईएसएफ के सेवानिवृत्त अवर निरीक्षक और काशीचक गांव निवासी रामदेव यादव आज जब एसबीआई की मुख्य शाखा से उक्त राशि की निकासी कर घर जाने के लिए आज दोपहर ट्रेन पकड़ने जा रहे थे तभी दो मोटरसाइकिल पर सवार अपराधियों ने उनसे एक लाख रुपये भरा थैला छीन लिया और फरार हो गये.
रामदेव यादव ने अपनी पोती की शादी के लिए बैंक से उक्त राशि निकाली थी. नगर थाना अध्यक्ष ने बताया कि वारदात की जानकारी मिलते ही घटनास्थल पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल की गयी और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी गयी है.