गंगा जल व बल्ब में सिमटी पोस्टशॉपी

कर्मचारियों की कमी का रोया जा रहा रोना योजना को बेहतर बनाने की नहीं हो रही कवायद नवादा नगर : प्रधान डाकघर में शुरू की गयी पोस्ट शॉपी महज गंगा जल व बिजली बल्ब बेचने में ही सिमट गयी. बड़े उत्साह के साथ पोस्टशॉपी की शुरुआत हुई थी. इसका उद्देश्य ग्राहकों को डाकघर से जोड़ते […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 10, 2018 4:53 AM

कर्मचारियों की कमी का रोया जा रहा रोना

योजना को बेहतर बनाने की नहीं हो रही कवायद
नवादा नगर : प्रधान डाकघर में शुरू की गयी पोस्ट शॉपी महज गंगा जल व बिजली बल्ब बेचने में ही सिमट गयी. बड़े उत्साह के साथ पोस्टशॉपी की शुरुआत हुई थी. इसका उद्देश्य ग्राहकों को डाकघर से जोड़ते हुए उन्हें सस्ती दर पर प्रोडक्ट उपलब्ध कराना था. शॉपी में गंगोत्री व ऋषिकेष से आये बोतलबंद गंगा जल के अलावा आठ वाट के एलईडी बल्ब रियायत दर पर दिये जा रहे हैं. एलइडी बल्ब खरीदने के लिए लोगों में उत्साह दिखता है. आधार कार्ड की फोटो कॉपी लाने पर एक बार में अधिकतम 10 बल्ब खरीदे जा सकते हैं.
अन्य उत्पादों की मांग
डाक विभाग के वरीय अधिकारियों द्वारा एलईडी बल्ब की तरह फाइव स्टार मार्का पंखे व एसी भी ग्राहकों को रियायती दर पर दिलाने की बात कही गयी थी. गर्मी के पहले ग्राहकों को एसी व पंखा मिलने की आशा थी. लेकिन, गर्मी शुरू होने के बाद भी डाकघर में आनेवाले अनुदानित दर के इलेक्ट्रोनिक्स प्रोडक्टस का अभी इंतजार हैं. पोस्ट शॉपी को बेहतर बनने की कोशिश भी ठंडे बस्ते में जाती दिख रही है.
कर्मचारियों की कमी बाधा
डाकघर में नयी सेवाओं को शुरू किया जा रहा है. लेकिन, कर्मचारियों की कमी के कारण काम की गति धीमी है.
पोस्टशॉपी, डिजिटल टिकट, आधार निर्माण, जैसे कई नये काम शुरू किये गये है, लेकिन मैन पावर नहीं बढ़ाये जाने के कारण सभी काम तेज गति से आगे नहीं बढ़ रहे हैं. डाकघर की योजनाओं का लाभ सभी लोगों को सहजता के साथ मिले, इसके लिए व्यवस्था में सुधार करने की आवश्यकता है.
प्रोडक्ट आते ही कराया जायेगा उपलब्ध
डाकघर में उपलब्ध सामान बेचे जा रहे हैं. नये प्रोडक्ट की मांग पर तक पहुंचायी जा रही है. पंखा या अन्य नये प्रोडक्ट आते हैं, तो इसकी भी बिक्री शॉप से होगी. फिलहाल एलईडी बल्ब व गंगाजल मिल रहा है.
राजबल्लभ पासवान, डाक अधीक्षक
योजनाओं पर रखी जा रही नजर, और होगी बेहतर
नवादा़ प्रधान डाकघर के डाक अधीक्षक राजबल्लभ पासवान ने कहा कि पासपोर्ट सेवा केंद्र, गंगाजल बिक्री, सुकन्या विवाह योजना, माई स्टांप कार्यक्रम, फिलाटेली डिपॉजिट अकाउंट जैसी योजना पर विभाग गंभीरता से काम कर रहा है. पासपोर्ट सेवा केंद्र से युवा वर्ग को काफी सुविधा प्राप्त होगी. पहले नवादा जिले के युवाओं को पटना जाना पड़ता था, लेकिन अब पासपोर्ट सेवा शुरू होने से परेशानियां काफी कम हुईं हैं. सुकन्या विवाह योजना के तहत उन्होंने लगभग 19 हजार खाता खुलने की जानकारी दी है.इस योजना के तहत और भी प्रयास किये जा रहे हैं. माई स्टांप कार्यक्रम तथा फिलाटेली डिपाेजिट अकाउंट के तहत उन्होंने अपने कर्मचारियों को दिशा निर्देश देकर एक बेहतर ढंग से कार्य करने की बात कही है.
ऋषिकेश व गंगोत्री से आते हैं जल के डिब्बे
पोस्टशॉपी के माध्यम से अब तक लगभग 30 हजार एलईडी बल्ब बेचे गये हैं. विभाग द्वारा दिये गये आंकड़ों के अनुसार 20-20 हजार के लॉट में कुल 40 हजार बल्ब जिले को उपलब्ध कराये गये हैं. मंगलवार तक 28 हजार 669 बल्बों की बिक्री हुई है. पोस्ट शॉपी के स्टॉक में 11,331 बल्ब बचे हैं. ऋषिकेश व गंगोत्री से आने वाले गंगा जल के 200 और 500 मिलीलीटरवाले डिब्बे में से वर्तमान में केवल ऋषिकेष वाले 200 मिलीलीटर के डब्बे हैं.

Next Article

Exit mobile version