बस स्टैंड शुरू हआ, तो जाम व अतिक्रमण से मिलेगा छुटकारा
कई क्षेत्रों में बढ़ जायेगा आवागमन, शहरी क्षेत्र का भी होगा विकास दो करोड़ रुपये से हुडको को करना है बुधौल बस स्टैंड का जीर्णोद्धार नवादा नगर : शहर में विकास की गति को दिशा देने के लिए बाजार में होनेवाली सड़क जाम व अतिक्रमण की समस्या से मुक्ति जरूरी है. वर्षों पहले शहर से […]
कई क्षेत्रों में बढ़ जायेगा आवागमन, शहरी क्षेत्र का भी होगा विकास
दो करोड़ रुपये से हुडको को करना है बुधौल बस स्टैंड का जीर्णोद्धार
नवादा नगर : शहर में विकास की गति को दिशा देने के लिए बाजार में होनेवाली सड़क जाम व अतिक्रमण की समस्या से मुक्ति जरूरी है. वर्षों पहले शहर से दूर एनएच-31 के किनारे बुधौल बस स्टैंड का निर्माण, तो कराया गया लेकिन, उसे अब तक चालू नहीं कराया जा सका है. जिला पर्षद द्वारा स्टैंड की बोली इसी स्टैंड के नाम से लगती है. लेकिन, पटना, गया व रजौली से होते हुए झारखंड तक जानेवाली गाड़ियों को जहां-तहां अवैध रूप से स्टैंड बना कर लगाया जाता है. जाम व अतिक्रमण की समस्या की मुख्य वजह अवैध तरीके से खड़ी की गयीं गाड़ियां हैं. शहर के बाहर यदि बुधौल में बस स्टैंड शुरू होता है, तो शहर के कई भागों की सड़कें सक्रिय हो जायेंगी. शहर के विस्तार के साथ रोजगार के नये अवसर भी सृजित होंगे. नगर विकास मंत्रालय के द्वारा बुधौल बस स्टैंड के विस्तार के लिए लगभग दो करोड़ रुपये उपलब्ध कराये गये हैं, जिसे हुडा हाउसिंग एंड अर्बन डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड द्वारा निर्माण कराया जायेगा.
बढ़ेंगे रोजगार के अवसर
बुधौल बस स्टैंड बनने के बाद से ही उसका इस्तेमाल नहीं हो रहा है. सरकार के करोड़ों रुपये इसे बनाने में खर्च किये गये थे. इस बार लगभग दो करोड़ रुपये खर्च कर इसे नया स्वरूप दिया जाना है. स्टैंड की शुरुआत किये जाने से शहर में जाम व अतिक्रमण की समस्या से मुक्ति के साथ स्टैंड के पास रोजगार के नये साधनों को भी विस्तार होगा. यदि शहर के पांच से छह से रास्तों में गतिविधि बढ़ती है, तो उन क्षेत्रों में भी नयी दुकानें व अन्य रोजगार के साधन बढ़ेंगे.
दिया जायेगा सुंदर स्वरूप
बुधौल बस स्टैंड को शानदार लुक देने के लिए नगर पर्षद बोर्ड द्वारा नगर विकास विभाग से प्राप्त राशि को हुडको को सौंप दिया गया है. टेंडर की प्रक्रिया पूरी करके जल्द ही निर्माण काम शुरू होने की संभावना है. विभागीय अधिकारियों की मानें, तो नियमित रूप से स्टैंड चालू करवाने को लेकर अभियान शुरू किया जायेगा. इसको लेकर तैयारी व प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. अफसरों ने भी कमर कस ली है.
बस 115 रुपये
मिनी बस 70 रुपये
मैक्सी 60 रुपये
जीप- ट्रेकर 35 रुपये
टेंपो 10 रुपये
बुधौल में बस स्टैंड शुरू किये जाने को लेकर काम शुरू किया जायेगा. संबंधित पक्षों से बात कर शहर के विस्तार तथा जाम आदि की समस्या को दूर करने के लिए बुधौल बस स्टैंड चालू कराया जायेगा. जिला प्रशासन योजना बना कर इस काम को पूरा करने के लिए अभियान चलायेगा.
अन्नू कुमार, सदर एसडीओ