भाकपा-माले चलायेगी पोल खोल-हल्ला बोल अभियान

केंद्र सरकार के खिलाफ होगा आंदोलन नवादा : भाकपा-माले की जिला इकाई के तत्वावधान में कन्वेंशन का आयोजन किया गया़ तीन सदस्यीय अध्यक्ष मंडल में शामिल भोला राम, जगदीश प्रसाद यादव तथा राजेंद्र मांझी की अध्यक्षता में आयोजित कन्वेंशन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विनाशकारी के चार वर्ष, पोल-खोज-हल्ला बोल, जन एकता-जन अधिकारी आंदोलन चलाने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 16, 2018 5:02 AM

केंद्र सरकार के खिलाफ होगा आंदोलन

नवादा : भाकपा-माले की जिला इकाई के तत्वावधान में कन्वेंशन का आयोजन किया गया़ तीन सदस्यीय अध्यक्ष मंडल में शामिल भोला राम, जगदीश प्रसाद यादव तथा राजेंद्र मांझी की अध्यक्षता में आयोजित कन्वेंशन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विनाशकारी के चार वर्ष, पोल-खोज-हल्ला बोल, जन एकता-जन अधिकारी आंदोलन चलाने का निर्णय लिया़ अध्यक्ष मंडल ने 26 सूत्री चार्टर ऑफ डिमांड प्रस्तुत किया गया़
18 से 21 मई तक जिले के सभी प्रखंडों में जनकन्वेंशन करने तथा मोदी के पोल-खोल हल्ला-बोल अभियान के तहत गांव-गांव में अभियान चलाने का निर्णय लिया गया़ भोला राम ने कहा कि 23 मई को पटना के गांधी मैदान से प्रतिवाद मार्च और प्रतिरोध जनसभा कर मोदी के चार साल को काला दिवस के रूप में मनाया जायेगा़ इस कार्यक्रम में नवादा से काफी संख्या में कार्यकर्ताओं को भाग लेने के लिए अपील की़ मौके पर उपस्थित आरा के पूर्व सांसद सह खेग्रामस के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामेश्वर प्रसाद ने कहा कि मोदी के विनाशकारी चार वर्ष पर जन संगठन मंच द्वारा पोल-खोल, हल्ला-बोल के तहत गांव के गरीब, किसान,
छात्र नौजवान तथा अमन पसंद लोगों के बीच इस बातों को रखा जायेगा़ उन्होंने कहा कि सूबे के मुखिया नीतीश कुमार आज समाज में विकृती पैदा करनेवाली ताकतों के लिए उन्मादी माहौल बना रहे है़ं आधुनिक ज्ञान विज्ञान तथा शिक्षा पर चौतरफा हमला तेज कर दिया गया है. यह देश के लिए खतरा बन गया है़ 19 मई को पश्चिम बंगाल के पंचायत चुनाव में वाम कार्यकर्ताओं की निर्मम हत्या किये जाने के विरोध में बंगाल के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का पुतला दहन किया जाने का भी निर्णय लिया गया़ मौके पर प्रो नरेश चंद्र शर्मा, उमेश प्रसाद, अजीत कुमार मेहता, सुदामा देवी, सावित्री देवी, अर्जुन सिंह, बीएचयू के छात्र नेता दीपक धनराज तथा दीपक कुमार सहित दर्जनों की संख्या में लोग मौजूद थे़

Next Article

Exit mobile version