19.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फल व सब्जी आधारित उद्योगों की संभावना

नवादा : जिला पदाधिकारी कौशल कुमार की अध्यक्षता में समाहरणालय सभाकक्ष में सूक्ष्म, लघु व मध्यम उद्योग मंत्रालय के विभिन्न योजनाओं की चर्चा की गयी. निर्णय लिया गया कि सूक्ष्म, लघु व मध्यम उद्योग मंत्रालय के विभिन्न स्कीमों का नवादा जिले में व्यापक प्रचार-प्रसार व उसके क्रियान्वयन के लिए विशेष प्रयास किया जायेगा. एनएसआईसी के […]

नवादा : जिला पदाधिकारी कौशल कुमार की अध्यक्षता में समाहरणालय सभाकक्ष में सूक्ष्म, लघु व मध्यम उद्योग मंत्रालय के विभिन्न योजनाओं की चर्चा की गयी. निर्णय लिया गया कि सूक्ष्म, लघु व मध्यम उद्योग मंत्रालय के विभिन्न स्कीमों का नवादा जिले में व्यापक प्रचार-प्रसार व उसके क्रियान्वयन के लिए विशेष प्रयास किया जायेगा.

एनएसआईसी के किरण मौर्या ने अपने विभाग द्वारा अनुसूचित जाति जनजाति के लिए चलायी जा रही योजनाओं के बारे में जानकारी दी. प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना को जिले में बेहतर तरीके से क्रियान्वयन को लेकर डीएम द्वारा संबंधित पदाधिकारी को निर्देश दिया गया. एमएसएनई विकास संस्थान पटना के अधिकारी सम्राट झा ने पटना स्थित टूल रूम एवं ट्रेनिंग सेंटर द्वारा रोजगार सृजन को विभिन्न प्रशिक्षण कार्यक्रमों की जानकारी दी. डीएम ने कहा कि जिले में कृषि आधारित फल एवं सब्जी प्रसंस्करण आधारित उद्योगों की भरपूर संभावना है.

एक्शन प्लान बना कर करना होगा काम
डीएम ने कहा कि जिले में औद्योगिक विकास के लिए एक्शन प्लान बना कर उन्हें क्रियान्वित करने का जरूरत है. डीएम ने कहा कि रजौली पिछड़ा हुआ क्षेत्र है, वहां के युवाओं के लिए वैकल्पिक योजनाओं हेतु कार्य करने की जरूरत है़ सरकार के विभिन्न विभागों द्वारा जागरूकता कार्यक्रम चलाये जाने एवं युवाओं के लिए रोजगार उन्मुखी प्रशिक्षण की व्यवस्था की जरूरत पर डीएम ने बल दिया.गौरतलब हो कि नीति आयोग दिल्ली द्वारा 115 जिलों को महत्वाकांक्षी जिला घोषित किया गया है, जिसमें 13 बिहार के जिले में नवादा भी एक है. बैठक में जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक मनोज कुमार आदि थे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें