डीएलएड परीक्षा के दौरान पक्षपात करने का आरोप

कदाचार को बढ़ावा देने पर जताया गया रोष नवादा : डीएलएड परीक्षा के तीसरे दिन पार नवादा स्थित इराकी गर्ल्स इंटर स्कूल में एक बार फिर पक्षपात पूर्ण व्यवहार की बातें सामने आयी है. इस तरह की घटना से आम परीक्षार्थियों में रोष का भाव दिखा है. परीक्षा देकर निकल रही कई परीक्षार्थियों ने कहा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 3, 2018 1:43 AM

कदाचार को बढ़ावा देने पर जताया गया रोष

नवादा : डीएलएड परीक्षा के तीसरे दिन पार नवादा स्थित इराकी गर्ल्स इंटर स्कूल में एक बार फिर पक्षपात पूर्ण व्यवहार की बातें सामने आयी है. इस तरह की घटना से आम परीक्षार्थियों में रोष का भाव दिखा है. परीक्षा देकर निकल रही कई परीक्षार्थियों ने कहा कि यह बात दीगर है कि कदाचार नहीं होनी चाहिए. पर कदाचार को बढ़ावा देने में इस केंद्र पर वीक्षकों ने पक्षपातपूर्ण रवैया अपनाया है.यह अनुचित है. केंद्र के बाहर खड़े कई अभिभावकों ने कहा कि प्रशासन और केंद्राधीक्षक को कदाचार पर रोक लगाना बेहतर है. पर प्रबंधन भेदभाव कर कदाचार को बढ़ावा दे यह कतई उचित नहीं है. इसी दौरान इराकी गर्ल्स इंटर स्कूल के प्रबंधन कमेटी से जुड़े मोहम्मद गुलाम सरवर और मुन्ना शुक्ला ने कहा कि यहां सब कुछ प्रबंधन के बडे अधिकारियों के निर्देश पर होता है.
उन्होंने कहा कि कमेटी के सचिव की इसमें बड़ी भूमिका होती है. उन्होंने कहा कि एक ऐसे परीक्षार्थी जिसके बारे में केंद्र के वीक्षकों और केंद्राधीक्षकों को पता था कि वह मेरी जान पहचान की है. लिहाजा उसकी कॉपियों को तीनों दिन छीन कर उसे परेशान किया गया.उन्होंने कहा कि हमने इस मामले को बिहार इराकी स्कूल के सचिव स्कूल के फाउंडर सदस्य प्रोफेसर इलियास उद्दीन के पास रखी है. उन्होंने कहा कि अक्सर परीक्षाओं में प्रबंधन के द्वारा बरती जाने वाली भेदभाव पूर्ण रवैया से स्कूल की छवि प्रभावित हो रही है. उन्होंने कहा कि इस मामले को कमेटी में प्रमुखता से उठाया जायेगा.प्रबंधन कमेटी के सदस्य मोहम्मद गुलाम सरवर और मुन्ना शुक्ला ने कहा कि यहां के सचिव खुद सरकारी पद पर हैं. वे उत्क्रमित मध्य विद्यालय मंझौली में शिक्षक के पद पर तैनात हैं और स्कूल के प्रबंध कमेटी के सचिव बने हैं.इन्होंने कहा कि स्कूल सभी समुदायों के साथ समान बरताव करने की जगह है.

Next Article

Exit mobile version