पति के श्राद्ध में आयी पत्नी को पीट कर भगाया, बच्चे को छीना

पति व पत्नी के बीच चल रही थी पारिवारिक कलह... मानपुर : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के काली पोखर स्थित श्याम नगर मुहल्ला में शनिवार को अपने मृतक पति के श्राद्धकर्म में भाग लेने आयी पत्नी के साथ ससुराल वालों ने मारपीट की व उसके चार साल के बेटे को भी उससे छीन लिया. विधवा नीतू […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 3, 2018 1:44 AM

पति व पत्नी के बीच चल रही थी पारिवारिक कलह

मानपुर : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के काली पोखर स्थित श्याम नगर मुहल्ला में शनिवार को अपने मृतक पति के श्राद्धकर्म में भाग लेने आयी पत्नी के साथ ससुराल वालों ने मारपीट की व उसके चार साल के बेटे को भी उससे छीन लिया. विधवा नीतू कुमारी अपने साथ दो साल की बेटी को किसी तरह मायके वालों के सहयोग से बचा सकी. इसके बाद मायके वालों को लेकर मुफस्सिल थाने पहुंची व ससुराल वालों के खिलाफ मामला दर्ज कराते हुए न्याय की गुहार लगायी. नीतू ने पुलिस को बताया कि 2012 में श्याम नगर मुहल्ले के रहने वाले प्रमोद सिंह के बेटे आकाश दीप के साथ उसकी शादी हुई थी. आकाश दीप एमआर का काम करता था.
शादी के बाद से उसके परिवार वाले हमेशा दहेज के लिए मानसिक व शारीरिक रूप् से प्रताड़ित करते थे. इस दौरान दो बच्चे भी हो गये. समय के साथ आकाश में बदलाव आता गया व पति-पत्नी के बीच दूरी बनती गयी. लेकिन, इधर कुछ दिनों से आकाश अपने माता-पिता से भी वह परेशान था. पिछले 27 मई को रांची के हरमु मुक्ति धाम में अपने किराये के कमरे में फांसी लगा कर आकाश ने आत्महत्या कर ली. आत्महत्या के बाद रांची पुलिस ने मामले की जांच करते हुए यूडी केस दर्ज किया. रांची में उसका पोस्टमार्टम के बाद अंतिम संस्कार कर दिया गया. नीतू ने बताया कि शनिवार को रांची से जब वह मानपुर श्याम नगर स्थित ससुराल अपने माता-पिता व दादी के साथ पहुंची तो ससुर प्रमोद सिंह, सास वीणा देवी, देवर विकास कुमार, ननद रूनझुन कुमारी, चचेरा देवर संतोष सिंह, फुफेरा देवर आकाश कुमार ने मिल कर मारपीट की व श्राद्धकर्म से दूर कर दिया.
प्रभारी थानाध्यक्ष मोहम्मद तसीलम खां ने बताया कि नीतू के आवेदन पर मामले की जांच करते हुए दोषी लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जायेगी. पुलिस ने बताया कि मृतक आकाश मूल रूप से नवादा जिला के वारिसलीगंज थाना स्थित कोच गांव का रहने वाला था. उसकी पत्नी नीतू का मायका नालंदा जिला के सारे थाना क्षेत्र के सारे गांव में है. लेकिन वह अभी अपने परिवार के साथ झारखंड के रांची हरमु मुक्ति धाम में रह रही है. पुलिस ने बताया कि नीतू फिलहाल श्राद्धकर्म किये बिना अपने परिवार वालों के साथ रांची लौट गयी है.