सिरदला के किसान की बेटी ने नीट में मारी बाजी
सिरदला : प्रखंड़ के अहियापुर गांव के एक किसान की बेटी ने नीट में बाजी मार कर सिरदला व अपने गांव का नाम रोशन किया. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट(नीट) के परिणाम 2018 में सिरदला जैसे ग्रामीण क्षेत्र के भी छात्र का जलवा कायम रहा. नीट 2018 की परीक्षा में […]
सिरदला : प्रखंड़ के अहियापुर गांव के एक किसान की बेटी ने नीट में बाजी मार कर सिरदला व अपने गांव का नाम रोशन किया. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट(नीट) के परिणाम 2018 में सिरदला जैसे ग्रामीण क्षेत्र के भी छात्र का जलवा कायम रहा. नीट 2018 की परीक्षा में क्षेत्र के अहियापुर गांव के किसान दिनेश कुमार व कुमारी अंजू की पुत्री अलका राज ने पहली बार में ही सफलता प्राप्त कर जिले सहित परिजनों का नाम रोशन किया है.
इस सफलता से उनके परिवार में खुशी की लहर दौड़ गयी है. अलका ने इस सफलता का श्रेय अपनी मां अंजू देवी, पिता दिनेश कुमार व चाचा उमेश प्रसाद घोष को दिया.अलका की इस सफलता पर उसके पिता ने बताया कि अलका बचपन से ही पढ़ने में मेधावी रही. प्रारंभिक शिक्षा सिरदला के निजी विद्यालय एवं कॉलेज की शिक्षा हिसुआ के एक निजी विद्यालय से प्राप्त की.अलका ने बताया कि बचपन से ही चिकित्सा क्षेत्र में जाने की इच्छा थी. इस कारण इस क्षेत्र में रहकर सेवा भाव से अपने काम को अंजाम दे सकते हैं.उन्होंने कहा कि सिरदला जैसे पिछड़े इलाके में चिकित्सकों की काफी कमी है. डॉ बनने के बाद इसी क्षेत्र में सेवा देने की कोशिश करूंगी.