काशीचक : प्रखंड का दर्जा मिले 20 वर्ष होने के बावजूद यहां के राष्ट्रीयकृत बैंक एसबीआइ व पीएनबी में सुविधाएं नहीं है. प्रतिदिन यहां के सैकड़ों लोग नवादा व वारिसलीगंज जाकर रुपये निकालते हैं. इसके कारण व्यापारियों व पेंशन उठाने वालों को भारी परेशानी होती है. फिर भी जनप्रतिनिधियों का ध्यान इस ओर नहीं जाता है.
सरकारी कार्यो में भी व्यवधान
दर्जनों गांव में संचालित सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए संबंधित एजेंसी को बैंक के कार्यो को निबटाने के लिए नवादा जाकर पूरा दिन बरबाद करना पड़ता है. मध्याह्न् भोजन, छात्रवृत्ति, आंगनबाड़ी, विद्यालय विकास कार्य, पोशाक योजना व संबंधित योजनाओं के क्रियान्वयन में परेशानी होती है.
ठगे जा रहे लोग
सरकार को बार-बार आवेदन के बावजूद इस पर कोई पहल नहीं की जा रही है. रुपये निकालने के लिए वारिसलीगंज जाने वाले बुजुर्गो को हमेशा भय बना रहता है. लोग सहमे-सहमे रुपये निकालने के लिए जाते हैं.