फाइन से बचना है, तो पार्किंग में लगाएं गाड़ी
नवादा : नवादा रेलवे स्टेशन गेट के आसपास या ऊपरी हिस्से वाहन गाड़ी खड़ी करनेवालों के खिलाफ कार्रवाई तेज कर दी गयी है. रेल पुलिस बाइक लगानेवालों से प्रति बाइक 525 रुपये जुर्माना वसूल रही है. वाहन मालिकों को इसके एवज में रसीद भी दी जाती है. बावजूद पुलिस व पब्लिक में कई बार तू-तू […]
नवादा : नवादा रेलवे स्टेशन गेट के आसपास या ऊपरी हिस्से वाहन गाड़ी खड़ी करनेवालों के खिलाफ कार्रवाई तेज कर दी गयी है. रेल पुलिस बाइक लगानेवालों से प्रति बाइक 525 रुपये जुर्माना वसूल रही है. वाहन मालिकों को इसके एवज में रसीद भी दी जाती है. बावजूद पुलिस व पब्लिक में कई बार तू-तू मैं-मैं की स्थिति उत्पन्न हो जाती है़
जानकारी के अनुसार पांच माह में अब तक 47 बाइकों पर जुर्माना हो चुका है. इतना जरूर है कि कार्रवाई के बाद स्टेशन के आसपास बाइक लगानेवालों की संख्या में कमी आयी है. रेल अधिकारियों व कर्मचारियों ने आरक्षण काउंटर के समीप दीवार लेखन कर नो पार्किंग जोन भी दर्शा दिया है. इसका उद्देश्य लोगों को जागरूक करना है. दूसरी ओर जुर्माना इतना अधिक है कि लोगों के हलक से यह उतर नहीं रहा है. इसके कारण आये दिन विवादों का सामना लोगों काे करना पड़ रहा है.