बारिश के बाद खेत में हल लेकर पहुंचे किसान
नारदीगंज : पिछले तीन दिनों से नारदीगंज प्रखंड क्षेत्र में झमाझम बारिश होने से आमलोगों में खुशी है. वर्षा होने से किसानों में भी हर्ष देखा जा रहा है. बारिश गरमा फसल के लिए कारगर साबित होगी. लोगों को उमस भरी गर्मी से भी राहत मिली है. बारिश होने से खेतों में नमी आ गयी […]
नारदीगंज : पिछले तीन दिनों से नारदीगंज प्रखंड क्षेत्र में झमाझम बारिश होने से आमलोगों में खुशी है. वर्षा होने से किसानों में भी हर्ष देखा जा रहा है.
बारिश गरमा फसल के लिए कारगर साबित होगी. लोगों को उमस भरी गर्मी से भी राहत मिली है. बारिश होने से खेतों में नमी आ गयी है. किसान धान का बिचड़ा बोने की तैयारी में लग गये हैं. किसान गुरुवार से खेतों में हल लेकर जुताई करने में लग गये. किसानों ने बताया कि खेत में नमी आ रही है. धान का बिचडा बोने के लिए खेतों को जोतना अनिवार्य है. मौसम भी अनुकूल मिल रहा है.
खेत तैयार रहने पर पानी जब पूर्णरूपेण पडेगा, तो धान का बिचडा बोने मे आसानी होगी. जलस्तर भी बढा है. अब भी आसमान में काले काले बादल छाये हुए हैं. आसमान में काले बादल बारिश होने का संकेत दे रहे हैं.