आधे उम्र की नाबालिग से शादी रचाने हरियाणा से आये युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार, जतायी मानव तस्करी की आशंका

नवादा : जिले के सिरदला थाना क्षेत्र के सोनवे तकिया स्थित महादेव मठ मंदिर में गुरुवार को नवादा तटवासी समाज ने पुलिस के सहयोग से बाल विवाह और मानव तस्करी को लेकर छापेमारी की. इस दौरान मंदिर में 17 वर्षीया किशोरी से शादी रचा रहे हरियाणा के 34 वर्षीय युवक और उसके चाचा को पुलिस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 29, 2018 11:26 AM

नवादा : जिले के सिरदला थाना क्षेत्र के सोनवे तकिया स्थित महादेव मठ मंदिर में गुरुवार को नवादा तटवासी समाज ने पुलिस के सहयोग से बाल विवाह और मानव तस्करी को लेकर छापेमारी की. इस दौरान मंदिर में 17 वर्षीया किशोरी से शादी रचा रहे हरियाणा के 34 वर्षीय युवक और उसके चाचा को पुलिस ने हिरासत में ले लिया. युवती के पिता का कहना है कि उन्होंने गरीबी के कारण अपनी बेटी की शादी की है, जिससे पुलिस इस शादी को मानव तस्करी से भी जोड़ कर जांच कर रही है.

तटवासी समाज की अधिकारी सुनीता कुमारी ने बताया कि नाबालिग किशोरी की शादी की सूचना पर महादेव मठ मंदिर में गयी, तो वहां सिरदला थाना क्षेत्र के परनाडावर निवासी महादेव मिस्त्री अपनी 17 वर्षीय पुत्री किरण कुमारी की शादी हरियाणा के महेंद्र गढ़ निवासी स्वर्गीय बाबूलाल झगड़ के 34 वर्षीय पुत्र सतीश कुमार के साथ कर रहे थे. इसके बाद उन्होंने इसकी सूचना समाज की अन्य कार्यकर्ताओं को दी. सूचना पर तटवासी समाज संस्था नवादा की कार्यकर्ता कुमारी संगीता सिन्हा, जिला समन्वयक कल्याणी कुमारी, उप समन्वयक अभय कुमार, सिरदला थानाध्यक्ष राजकुमार व सैफ डीएसपी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच कर युवक को हिरासत में ले लिया.

वहीं, युवती के पिता का कहना है कि गरीबी की वजह से दूर राज्य के युवक के साथ देख-समझ कर अपनी पुत्री का विवाह कर रहा था. पूर्व से ही युवक का यहां से संबंध जुड़ा हुआ है. ऐसी-वैसी कोई बात नहीं है. हम अपनी और पुत्री की स्वेच्छा से हरियाणा के दूल्हा को अपना दामाद के रूप में अपनाये हैं. अगर सरकार सक्षम है, तो वो गरीबों की अविवाहित लड़की की शादी का जिम्मेदारी क्यों नहीं उठाती है. वहीं, इस संबंध में थानाध्यक्ष राजकुमार ने बताया कि बाल विवाह अधिनियम 2016 बिहार सरकार के नियमों का उल्लंघन करने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इस दौरान दूल्हा सतीश कुमार और उसके चाचा सोमदत्त को भी हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. पुलिस इस शादी को मानव तस्करी से भी जोड़ कर जांच कर रही है.

Next Article

Exit mobile version