रेलवे परीक्षा की तिथि तय करने की मांग 11000 पदों को समाप्त करने पर नाराजगी
इनौस व आइसा के कार्यकर्ताओं ने किया आंदोलन नवादा : रेलवे परीक्षा की तिथि घोषित करने की मांग करते हुए 11 हजार पदों को समाप्त करने की घोषणा को वापस लेने की मांग को लेकर आइसा व इनौस के संयुक्त तत्वावधान में प्रतिवाद मार्च निकाला गया़ प्रतिवाद मार्च डॉ भीमराव आंबेडकर पार्क से निकल कर […]
इनौस व आइसा के कार्यकर्ताओं ने किया आंदोलन
नवादा : रेलवे परीक्षा की तिथि घोषित करने की मांग करते हुए 11 हजार पदों को समाप्त करने की घोषणा को वापस लेने की मांग को लेकर आइसा व इनौस के संयुक्त तत्वावधान में प्रतिवाद मार्च निकाला गया़ प्रतिवाद मार्च डॉ भीमराव आंबेडकर पार्क से निकल कर नगर के मुख्य मार्गों से होते हुए प्रजातंत्र चौक पर तक गया़ इसके बाद नुक्कड़ सभा की गयी. सभा को संबोधित करते हुए ग्रुप डी के अभ्यर्थियों ने कहा कि देश के दो करोड़ नौजवानों को सालाना रोजगार देने का सपना दिखा कर केंद्र में मोदी सरकार का कार्यकाल चार साल से अधिक बीत चुका है़ वक्ताओं ने कहा कि सरकार वर्ष 2019 से पहले सभी खाली पदों को भरे वरना छात्र युवा भारत सरकार के खिलाफ रोजगार के सवाल पर पूरे देश में आंदोलन करने को बाध्य हो जायेंगे़ मौके पर दीपक कुमार, पिंटू कुमार मंटू कुमार, मो जहांगीर, नंदू यादव, लड्डू कुमार तथा रवि कुमार समेत दर्जनों की संख्या में छात्र युवा मौजूद थे़
सरकार के विरोध में खूब लगाये नारे
वक्ताओं ने कहा कि रेल विभाग सबसे अधिक रोजगार देनेवाला सेक्टर माना जाता है़ इन पदों के लिए 2.37 करोड़ आवेदन आये़ लेकिन, सरकार की मंशा तब और साफ हो गयी जब उसने परीक्षा की तिथि घोषित करने में टालमटोल शुरू कर दी़ केंद्र सरकार से परीक्षा की तिथि घोषित करने तथा 11 हजार पदों को समाप्त करने की घोषणा को रद्द किये जाने जैसी बिंदुओं पर आइसा और इनौस के कार्यकर्ताओं ने जम कर सरकार विरोधी नारेबाजी की़