Advertisement
नवादा : पुख्ता सुरक्षा के बीच आज होगी मतों की गिनती
नवादा नगर : पंचायत उपचुनाव में तीन मुखिया पदों के लिए हुई वोटिंग की गिनती को लेकर प्रशासन की ओर से पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. गांधी इंटर स्कूल में बनाये गये स्ट्रांग रूम के चारों तरफ सुरक्षा व्यवस्था के साथ मतगणना के लिए अधिकारियों को प्रतिनियुक्त किया गया है. 10 जुलाई मंगलवार को सुबह […]
नवादा नगर : पंचायत उपचुनाव में तीन मुखिया पदों के लिए हुई वोटिंग की गिनती को लेकर प्रशासन की ओर से पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. गांधी इंटर स्कूल में बनाये गये स्ट्रांग रूम के चारों तरफ सुरक्षा व्यवस्था के साथ मतगणना के लिए अधिकारियों को प्रतिनियुक्त किया गया है.
10 जुलाई मंगलवार को सुबह आठ बजे से ईवीएम से मतों की गिनती शुरू होगी. उपचुनाव के मतगणना के लिए मुख्य द्वारा के 100 मीटर के दायरे को पेडिस्ट्रियन जोन घोषित किया गया है. यहां निर्धारित पास दिखा कर ही किसी को अंदर जाने अनुमति होगी़.
मतगणना केंद्र पर मोबाइल, खैनी, बीड़ी, सलाई आदि ले जाना मना है. सदर प्रखंड के सोनसिहारी, पकरीबरावां की बुधौली तथा कौआकोल की पाली में मुखिया पद के चुनाव हुए हैं. प्रखंडवार मतगणना के लिए द्विस्तरीय सुरक्षा के इंतजाम के साथ आने-जाने की व्यवस्था की गयी है.
सुबह छह बजे तक पहुंच जायेंगे अफसर
मतगणना के लिए लगाये गये सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को सुबह छह बजे तक अपनी ड्युटी में योगदान करने को कहा गया है.
मतगणना शुरू होने से अंतिम परिणाम आने तक सभी प्रकार की सुरक्षा व्यवस्थाओं का पालन किया जायेगा. 200 मीटर की दूरी तक धारा 144 का निषेधाज्ञा लागू की गयी है. मतगणना को लेकर डीएम व एसपी के द्वारा जारी आदेश के अनुसार सभी आवश्यक जरूरी इंतजाम किये गये हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement