Loading election data...

नवादा : तिलैया नदी पर बना डायवर्सन टूटा, राजगीर और नवादा का गया से सपंर्क भंग

हिसुआ/नवादा : बुद्ध की धरती तक जानेवाली प्रमुख मार्ग नवादा-गया तथा राजगीर-गया पथ पर तिलैया नदी डायवर्सन के बह जाने से यातायात भंग हो गया है. मंगलवार की शाम से हुई तेज बारिश के कारण हिसुआ स्थित तिलैया नदी पर पानी का बहाव तेज हो गया, जिससे नदी पर बना डायवर्सन तेज बहाव में बह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 26, 2018 7:59 AM

हिसुआ/नवादा : बुद्ध की धरती तक जानेवाली प्रमुख मार्ग नवादा-गया तथा राजगीर-गया पथ पर तिलैया नदी डायवर्सन के बह जाने से यातायात भंग हो गया है. मंगलवार की शाम से हुई तेज बारिश के कारण हिसुआ स्थित तिलैया नदी पर पानी का बहाव तेज हो गया, जिससे नदी पर बना डायवर्सन तेज बहाव में बह गया है.

जानकारी के मुताबिक, हिसुआ के समीप तिलैया नदी पर निर्माणाधीन पुल को लेकर बनाये गये डायवर्सन बुधवार को दोपहर बाद नदी में तेज बहाव शुरू हो गया और देखते ही देखते डायवर्सन बह गया. इस कारण नवादा और राजगीर का गया जिला से संपर्क पूरी तरह से अवरुद्ध हो चुका है. इस सड़क मार्ग पर वाहनों का परिचालन बुधवार से पूरी तरह ठप हो गया है. यातयात ठप हो जाने से राहगीरों एवं यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. लोग पैदल ही नदी पर बने अंग्रेजों के जमाने वाले पुल से पार कर अपने गंतव्य की ओर जाने को मजबूर हो गये हैं. आवागमन पूरी तरह से ठप हो जाने से लोग लंबी दूरी की यात्रा दूसरे मार्गों से कर रहे हैं. हालांकि, राजगीर के समीप से बनी रास्तों का भी इस्तेमाल कर लोग गया जा रहे हैं. परंतु, राजगीर से गया जानेवाली प्रमुख मार्ग हिसुआ होकर ही है.

इधर, डायवर्सन टूटने के बाद स्थानीय प्रशासन वैकल्पिक व्यवस्था बना कर आवागमन को किसी तरह से चालू करने में जुटे हैं. स्थानीय लोगों ने बताया कि मध्य रात्रि के बाद से नदी में पानी का बहाव तेज हो गया था, जो सुबह होने के बाद तेज हो गया. दोपहर बाद धीरे-धीरे डायवर्सन टूटता चला गया. इस नदी पर पूर्व से बनी जर्जर पुराना पुल जो अंगरेजों के जमाने का बना हुआ है, अब पैदल नदी पार करने का एक मात्र यही सहारा बच गया है. वैसे प्रशासनिक स्तर पर डायवर्सन को ठीक करने का प्रयास किया जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version